विजय हजारे ट्राफी के नाकआउट मैचों का शेड्यूल आया सामने,
विजय हजारे ट्राफी 2021: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ द्वारा हर साल आयोजित होने वाले एकदिवसीय टूर्नामेंट विजय हजारे ट्राफी अब अपने आखिरी चरण में है। विजय हजारे ट्राफी के लीग मैच खेले जा चुके हैं। लीग मैचों के समापन के बाद 11 टीमें इस टूर्नामेंट में आगे की लड़ाई के लिए तैयार हैं, जिनमें 6 टीमों को प्री-क्वार्टर फाइनल में उतरना है, जबकि पांच टीमों ने पहले ही क्वार्टर फाइनल्स के लिए क्वालीफाई कर लिया है
विजय हजारे ट्राफी के 2021 के सीजन के नाकआउट मैचों का शेड्यूल सामने आ गया है। तीन प्री-क्वार्टर फाइनल मैचों के अलावा चार क्वार्टर फाइनल, दो सेमीफाइनल और एक फाइनल मैच खेला जाएगा। इस वनडे टूर्नामेंट के तीन प्री क्वार्टर फाइनल मैच 19 दिसंबर को जयपुर के तीन अलग-अलग मैदानों पर खेले जाएंगे, जबकि मंगलवार और बुधवार को दो-दो क्वार्टर फाइनल मैच जयपुर के ही सवाई मानसिंह स्टेडियम और केएल सैनी ग्राउंड पर खेले जाएंगे
विजय हजारे ट्रापी के इस सत्र के सेमीफाइनल मैचों का आयोजन शुक्रवार 24 दिसंबर को जयपुर में ही किया जाएगा। एक मुकाबला सुबह 9 बजे से सवाई मानसिंह स्टेडियम और दूसरा मैच इसी समय केएल सैनी ग्राउंड पर खेला जाएगा। वहीं, रविवार 26 दिसंबर को विजय हजारे टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित होगा। ये मुकाबला सुबह 9 बजे से शुरू होगा
9 दिसंबर 2021, रविवार
क्वार्टर फाइनल 1 – विदर्भ बनाम त्रिपुरा (सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर)
प्री क्वार्टर फाइनल 2 – कर्नाटक बनाम राजस्थान (केएल सैनी ग्राउंड, जयपुर)
प्री क्वार्टर फाइनल 3 – उत्तर प्रदेश बनाम मध्य प्रदेश (जयपुरिया विद्यालय ग्राउंड, जयपुर)
21 दिसंबर 2021, मंगलवार
क्वार्टर फाइनल 1 – हिमाचल प्रदेश बनाम टीबीसी (सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर)
क्वार्टर फाइनल 2 – तमिलनाडु बनाम टीबीसी (केएल सैनी ग्राउंड, जयपुर)
22 दिसंबर 2021, बुधवार
क्वार्टर फाइनल 3 – सौराष्ट्र बनाम टीबीसी (सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर)
क्वार्टर फाइनल 4 – केरल बनाम सर्विसेज (केएल सैनी ग्राउंड, जयपुर)
24 दिसंबर 2021, शुक्रवार
सेमीफाइनल 1 – (सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर)
सेमीफाइनल 2 – (केएल सैनी ग्राउंड, जयपुर)
26 दिसंबर 2021, रविवार
फाइनल – सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर
नोट- सभी मैच भारतीय समय के अनुसार सुबह 9 बजे से खेले जाएंगे।