सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की हड़ताल का व्यापक असर
ऋषिकेश: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण के विरोध में ऋषिकेश में बैंक कर्मी हड़ताल पर रहे। बैंकों बंद होने के कारण वित्तीय लेन-देन के लिए आए ग्राहकों को लौटना पड़ा। सड़कों पर उतरे बैंक कर्मियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर आक्रोश जताया। शुक्रवार को भी बैंक बंद रहेंगे।
गुरुवार को उत्तराचंल बैंक इंप्लाइज यूनियन के बैनर तले एसबीआइ, पीएनबी, बीओबी, आदि बैंकों के कर्मी रेलवे रोड पर एकत्रित हुए। यहां एसबीआइ शाखा के बाहर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को निजी हाथों में सौंपने का पुरजोर विरोध किया। हड़ताली बैंक कर्मियों ने कहा कि संसद सत्र में सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के दो बैंकों को निजी हाथों में सौंपने का बिल लाने जा रही है, इसका पूरे देश के बैंककर्मी पुरजोर विरोध करेंगे। उत्तराचंल बैंक इंप्लाइज यूनियन के जिला सचिव मयंक शर्मा ने कहा कि निजीकरण के विरोध में चले आंदोलन को सफल बनाने के लिए एकजुट होकर संघर्ष करना पड़ेगा। सार्वजनिक बैंकों का निजीकरण जनता और कर्मियों के हित में नहीं है। निजी हाथों में जाने से कर्मियों का भविष्य और जनता की कमाई सुरक्षित नहीं होगी। निजीकरण के विरोध में बैंकों की हड़ताल शुक्रवार को भी जारी रहेगी। यूनियन के सचिव ने बताया कि बैंक कर्मियों की हड़ताल के चलते नगर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक क्षेत्र के सभी बैंकों में ताले लटके रहे। इससे वित्तीय लेन-देन पूरी तरह से ठप रहा। ऋषिकेश में बैंकों की हड़ताल के चलते लगभग 150 करोड़ का कारोबार प्रभावित हुआ है। उन्होंने बताया कि सभी बैकों के चेकों का क्लीयरेंस एसबीआइ की रेलवे रोड शाखा में होता हैं। हड़ताल के चलते क्लीयरेंस पर असर पड़ा है
बैंकों में हड़ताल से एटीएम भी खाली
रायवाला : बैंकों के निजीकरण के विरोध में रायवाला क्षेत्र के सभी बैंकों में ताले लटके रहे। इसके चलते बैंक खाताधारकों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। रायवाला स्थित पंजाब नेशनल व भारतीय स्टेट बैंक की दोनों शाखा, कैनरा व यूको बैंक समेत अन्य सभी बैंकों की शाखाएं बंद रही। वहीं बैंक कर्मियों की हड़ताल का असर एटीएम सेवा पर भी पड़ा है। देर शाम तक रायवाला क्षेत्र के सभी एटीएम कैशलेस हो गए। जिन एटीएम में कैश उपलब्ध था, वहां काफी भीड़ भाड़ देखी गई