सीडीईओ से मांगी रिपोर्ट:अब समसा में नहीं चलेगा डेपुटेशन
चूरू | अब समग्र शिक्षा कार्यालय में डेपुटेशन पर कार्यरत शिक्षकों एवं कार्मिकों को रिलीव करना होगा। समग्र शिक्षा के अतिरिक्त राज्य परियोजना समन्वयक ने सभी सीडीईओ को लिखे पत्र में सख्त निर्देश दिए कि समसा के विभिन्न कार्यालयों में डेपुटेशन पर नियुक्त सभी शिक्षकों एवं कार्मिकों को उनके मूल विभाग के लिए रिलीव करके पालना रिपोर्ट भिजवाए। अन्य विभागों में डेपुटेशन में कार्यरत कार्मिकों के रिलीव एवं मूल विभाग में ज्वाइनिंग की सीडीईओ से रिपोर्ट तलब की गई। एसडीएम कार्यालय, जिला खेल स्टेडियम, कलेक्ट्रेट स्थित चुनाव शाखा सहित विभिन्न विभागों में बड़ी संख्या में शिक्षक एवं कार्मिक डेपुटेशन पर है। समसा एडीपीसी निसार अहमद खान का कहना है कि जिला मुख्यालय स्थित समसा कार्यालय में कोई डेपुटेशन पर नहीं है। अन्य ब्लाक की जानकारी जुटाई जा रही है।