स्टार्टअप को बढ़ावा देने कॉलेज में बनेगी इन्कयूबेशन सेल
बारां शहर के बॉयज कॉलेज में सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से इन्कयूवेशन सेल बनाई जाएगी। काॅलेज शिक्षा आयुक्तालय ने प्रदेश में पहली बार काॅलेजाें में यह सेल बनाई है। इस लैब के लिए शहर स्थित बॉयज कॉलेज का भी चयन हुआ है। इसके चलते यहां से 2 व्याख्याताओं का भी चयन किया गया है, जो जयपुर जाकर ट्रेनिंग लेंगे।कॉलेज प्राचार्य डॉ. धीरेंद्र गोचर ने बताया कि इस कवायद से जिले में स्टार्ट अप को प्रमोट करने के लिए सहायता मिलेगी। प्रशिक्षण में प्रशिक्षकों एवं वक्ताओं ने बताया कि इक्यूवेशन सेंटर जिले के युवाओं में उद्यमिता, नवाचार एवं नए आइडिया को अभिप्रेरित करेगा एवं ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं एवं छोटे उद्यमियों एवं स्वयं सहायता महिला समूहों को भी अभिप्रेरित किया जाएगा।
यह इन्क्यूवेशन सेंटर जिले के युवाओें के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा। कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय की ओर से प्रत्येक जिले से एक कॉलेज का चयन हुआ। ट्रेनिंग के लिए चुने गए संकाय सदस्य मेंटरिंग हेड सहायक रामकेश मीणा एवं सहायक आचार्य राजेंद्र मीणा का चयन हुआ है। यह जयपुर के टेक्नोहब झालाना संस्थान में प्रशिक्षण लेने के लिए जाएंगे। प्रदेश में डूंगरपुर काे छाेड़कर शेष 32 जिलाें के काॅलेजाें में यह सेल बनाई है।सूचना एवं प्राैद्याेगिकी विभाग की और से चयनित कॉलेजाें के दो फैकल्टी को इन्क्यूवेशन सेल संचालन और मेंटर ट्रेनिंग दी जानी है। आयुक्तालय ने सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग की और से इस सेल में स्टार्टअप और राेजगार के नए मौके बनाने में यह सेल उपयाेगी होगी