Thu. May 1st, 2025

अब बेस अस्पताल में ही मिलेगा हृदय रोगियों को उपचार

श्रीनगर गढ़वाल : बेस अस्पताल श्रीकोट श्रीनगर में अब हृदय रोगियों के उपचार की सुविधा भी मिलने जा रही है। जिसके लिए हर गुरुवार को बेस अस्पताल में कार्डियोलाजी की विशेष ओपीडी संचालित होगी। जिसमें हृदय रोग विशेषज्ञ डा. शांतनु हृदय रोगियों का परीक्षण और उपचार करेंगे।

प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने मेडिकल कालेज के प्राचार्य को बेस अस्पताल में हृदय रोगियों के उपचार को लेकर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे। जिससे पहाड़ के हृदय रोगियों का श्रीनगर में ही इलाज हो सके

हृदय रोग विशेषज्ञ डा. शांतनु ने गुरुवार को श्रीनगर मेडिकल कालेज पहुंचकर प्राचार्य प्रोफेसर डा. चंद्रमोहन सिंह रावत से व्यवस्था को लेकर वार्ता की और हर गुरुवार को बेस अस्पताल में कार्डियोलाजी ओपीडी लगाने पर सहमति दी। इस मौके पर प्राचार्य प्रोफेसर डा. चंद्रमोहन सिंह रावत, बेस अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा. केपी सिंह, चीफ फार्मेसिस्ट बीएस बत्र्वाल के साथ कार्डियोलाजी डा. शांतनु ने बेस में उपलब्ध इको मशीन, टीएमटी और कलर डापलर मशीन का भी निरीक्षण किया। इन मशीनों के सुचारु संचालन को लेकर उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। जिस पर चीफ फार्मासिस्ट बीएस बत्र्वाल ने इको मशीन का तकनीकी निरीक्षण करने को लेकर संबंधित कंपनी के इंजीनियर को तत्काल श्रीनगर भेजने के लिए ई-मेल किया है। कलर डापलर के लिए प्रोव की खरीद को लेकर भी संबंधित कंपनी को आदेश जारी कर दिए गए हैं। जबकि टीएमटी मशीन ठीक पायी गयी।

नौ साल बाद इको मशीन करेगी कार्य

बेस अस्पताल में अब कार्डियोलाजी की ओपीडी शुरू होने से नौ साल बाद अस्पताल में इको मशीन से भी हृदय रोगियों का परीक्षण शुरू होगा। कार्डियोलाजी नहीं होने से बेस अस्पताल में इको मशीन 2012 से बंद पड़ी थी। हृदय रोगियों को इलाज के लिए देहरादून, मेरठ अथवा दिल्ली जाना पड़ता है। लेकिन, अब बेस अस्पताल में सुविधा मिलने से रोगियों को श्रीनगर गढ़वाल में ही उपचार मिल सकेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *