Sat. Nov 2nd, 2024

गंभीर मरीजाें काे मिलेगी राहत:कैंसर जांच, किडनी ट्रांसप्लांट, एंजियोग्राफी समेत 18 बीमारियाें का भी चिरंजीवी योजना में इलाज होगा

झुंझुनूं मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना  में अब कैंसर जांच, किडनी ट्रांसप्लांट और एंजियोग्राफी समेत 18 नई बीमारियाें काे भी शामिल कर लिया गया है। 18 नए पैकेज शामिल हाेने के बाद याेजना में शामिल गंभीर मरीजाें काे काफी राहत मिलेगी।

दूसरी ओर विभिन्न बीमारियाें के इलाज के लिए बने 210 पैकेज की राशि भी बढ़ा दी गई है। जिससे इलाज करने वाले अस्पतालाें काे फायदा मिलेगा। गुरुवार काे याेजना काे लेकर हुई वीसी में नए पैकेज जाेड़ने व बजट बढ़ाने के फैसले की जानकारी दी गई। सीएमएचओ डाॅ. छाेटेलाल गुर्जर ने बताया कि चिरंजीवी याेजना में 18 नए पैकेज जोडे गए है।

इनमें किडनी ट्रांसप्लान्ट, कैंसर की पेट स्केन की जांच व उपचार शामिल किया गया है। हीमोडायलिसिस के लिए प्रयाेग में आने वाले एरिथ्रोपोइटिन इंजेक्शन, हृदय रोग से जुडी एंजियोग्राफी काे भी शामिल कर लिया गया है। डाॅ. गुर्जर ने बताया कि नए पैकेज जुड़ने के बाद याेजना में 1597 पैकेज हाे गए हैं। वही याेजना में शामिल अस्पतालाें के लिए बने 210 पैकेज के बजट में भी बढ़ाेतरी कर दी है। अभी तक सरकारी अस्पतालाें में हाेने वाले घुटना प्रत्याराेपण व कूल्हा प्रत्यारोपण अब एनएबीएच से जुड़े निजी अस्पतालों काे भी अधिकृत कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *