Sun. Nov 24th, 2024

जोकोविक सातवीं बार बने आइटीएफ विश्व चैंपियन, वापसी करने को तैयार नडाल

विश्व के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविक को 2021 आइटीएफ विश्व चैंपियन चुना गया है। जोकोविक को रिकार्ड सातवीं तथा महिलाओं में नंबर-1 एश्ले बार्टी को दूसरी बार यह खिताब मिला। जोकोविक ने सातवीं बार शीर्ष पर रहते हुए वर्ष का समापन किया था। उन्होंने इस साल आस्ट्रेलियन ओपन, फ्रेंच ओपन और विंबलडन का खिताब जीता।

हालांकि, वह टोक्यो ओलिंपिक और यूएस ओपन को जीतने से चूक गए थे। बार्टी ने इस साल अपना पहला विंबलडन खिताब और टोक्यो ओलिंपिक के मिक्स्ड डबल्स स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था। उन्हें इससे पहले 2019 में यह खिताब मिला था

जोकोविक ने कहा, ‘बेहतरीन साल के बाद मेरी टीम, परिवार और प्रशंसकों के लिए यह सम्मान की बात है कि मुझे सातवीं बार आइटीएफ विश्व चैंपियन के लिए चुना गया है। मैंने जो परिणाम हासिल किए हैं, उसके लिए मैं बहुत आभारी और गौरवान्वित हूं और भाग्यशाली हूं कि मुझे सर्बियाई राष्ट्रीय टीम के लिए खेलने का मौका मिला।’

मुबादाला ओपन से फार्म हासिल करेंगे नडाल

स्पेन के राफेल नडाल चोट से उबर कर मुबादाला विश्व टेनिस चैंपियनशिप टूर्नामेंट से वापसी करने के लिए तैयार हैं और उन्होंने गुरुवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वह आस्ट्रेलियन ओपन से पहले अपनी सर्वश्रेष्ठ फार्म हासिल कर लेंगे। नडाल पैर की चोट के कारण पिछले चार महीने से बाहर चल रहे थे। नडाल को फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में हार मिली थी जिसके बाद वह विंबलडन और टोक्यो ओलिंपिक में नहीं खेले थे। उन्होंने आखिरी बार सिटी ओपन में हिस्सा लिया था

नडाल ने कहा, ‘मैं अब अच्छा महसूस कर रहा हूं। अगर ऐसा नहीं होता तो मैं यहां नहीं होता। मुझे पता है कि वापसी करना इतना आसान नहीं होगा। मुझे उम्मीद है कि मैं दर्शकों के बीच फिर खेलूंगा।’ उन्होंने कहा, ‘यह मेरे लिए कठिन समय था, इसलिए यहां होना मेरे लिए अच्छी खबर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed