भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अध्यक्ष सौरभ गांगुली बोले- डेब्यू टेस्ट में शतक बनाते देखकर अच्छा लगा; अय्यर की असली परीक्षा साउथ अफ्रीका में होगी
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI)के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कानपुर टेस्ट में डेब्यू करने वाले मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की तारीफ की है। उन्होंने यह भी कहा कि अय्यर की असली परीक्षा साउथ अफ्रीका दौरे पर है। अय्यर ने टेस्ट की पहली ही पारी में शतक और दूसरी पारी में हाफ सेंचुरी लगाई थी।
गांगुली ने’ कहा, ‘अपने पहले ही टेस्ट में अय्यर ने जिस तरह का प्रदर्शन किया उसे देखकर मैं काफी खुश हूं। इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि उन्होंने यह उपलब्धि कहां हासिल की, लेकिन यह कमाल की बात है। हालांकि, उनकी असली परीक्षा तब होगी जब वह साउथ अफ्रीका जाएंगे। जब आप साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड जाते हैं, वहां रफ्तार और उछाल होती है। उम्मीद है कि वह उन परिस्थितियों में खड़े होंगे और अच्छा प्रदर्शन करेंगे।’
अय्यर सामान्य बल्लेबाज नहीं
गांगुली ने आगे कहा कि अय्यर का फर्स्ट क्लास के पिछले 10 साल का रिकॉर्ड देखा तो पता चला कि उसका बल्लेबाजी औसत 52 का है। इस औसत के साथ आप सामान्य बल्लेबाज नहीं हो सकते। कभी न कभी आपको अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलना ही चाहिए। उन्होंने कहा कि हर किसी में प्रतिभा होती है। यहां तक जो भी खिलाड़ी पहुंचता है उसमें क्षमता होती है और जब आप इन्हें प्रदर्शन में बदलते हो, तो इससे आप बेहतर खिलाड़ी बनते हैं, चूंकि आप मानसिक रूप से बेहतर स्थिति में होते हैं।।
कानपुर टेस्ट में दोनों पारियों में 50 से ज्यादा स्कोर किया था
अय्यर को न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में रोहित शर्मा, विराट कोहली की गैर मौजूदगी में टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिला था। उन्होंने पहली पारी में 105 रन की पारी खेली थी। उनकी यह पारी उस समय खेली, जब भारतीय टीम मुश्किल हालात में थी। वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 65 रन की पारी खेली।