रोजगार मेले में 300 युवाओं को मिली नौकरी

नई टिहरी : कौशल विकास योजना के तहत लगाए गए रोजगार मेले में 1500 युवाओं ने पंजीकरण कराया। मेले में 61 कंपनियों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान 300 युवाओं को निजी कंपनियों ने नियुक्ति पत्र जारी किया है, जबकि 868 युवाओं को दूसरे चरण के इंटरव्यू के लिए चयनित किया गया।
गुरुवार को प्रताप इंटर कालेज के मैदान में सेवायोजन विभाग की तरफ से रोजगार मेले का आयोजन किया गया। विधायक धन सिंह नेगी ने मेले का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए इस तरह के मेले का आयोजन कर रही है। ऐसे में रोजगार मेला युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए बेहतर प्रक्रिया है। रोजगार मेले में लंबगांव निवासी अखिलेश सेमवाल को एक निजी कंपनी में 35 हजार रुपये प्रति माह के वेतन पर नौकरी मिली। जिसके बाद विधायक नेगी ने अखिलेश को नियुक्ति पत्र भी सौंपा। डीएम इवा आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि जिले के अन्य ब्लाक से जो युवा मेले में नहीं आ पाए उनके लिए ब्लाक कार्यालय में ही पंजीकरण कराने की सुविधा रखी गई है। सीडीओ नमामि बंसल ने बताया कि दिनभर मेले में 15 सौ से ज्यादा युवाओं ने पंजीकरण कराया। सेवायोजन अधिकारी विक्रम ने बताया कि रोजगार मेले में 300 युवकों को नौकरी मिली है। जबकि 868 युवाओं को दूसरे चरण के इंटरव्यू के लिए चयनित किया गया है। कार्यक्रम में पीडी आनंद सिंह भाकुनी, डीडीओ सुनील कुमार, अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी निर्मल शाह, सेवायोजन अधिकारी विक्रम, सुनील तोमर आदि मौजूद रहे। फोटो – रोजगार मेले में युवक को नियुक्ति पत्र देते विधायक धन सिंह नेगी।