Sat. Nov 23rd, 2024

सिंधू के बाद श्रीकांत भी क्वार्टर फाइनल में पहुंचे, सात्विक-चिराग की जोड़ी बाहर

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू के बाद किदांबी श्रीकांत ने भी बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। श्रीकांत ने 40 मिनट तक चले मुकाबले में चीन के लू गुआंग जू को सीधे सेटों में 21-10, 21-15 से हराया। वहीं भारत के चिराग शेट्टी और सात्विकराज रंकिरेड्डी अपना मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए। भारतीय जोड़ी को मलेशिया के ऑन्ग येव सिन औप टियो ई वी की जोड़ी ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में मात दी। 68 मिनट तक चले इस मैच में भारतीय जोड़ी को 20-22, 21-18, 15-21 से हार का सामना करना पड़ा।

श्रीकांत ने भी सिंधू की तरह आसान जीत दर्ज की। चीनी पूरे मुकाबले में श्रीकांत के सामने लय नहीं पकड़ सका और 40 मिनट के अंदर मैच गंवा दिया। वहीं चिराग शेट्टी और सात्विकराज रंकिरेड्डी को कड़े संघर्ष के बाद हार का सामना करना पड़ा। भारतीय जोड़ी ने पहले सेट में कड़ी चुनौती दी 20-22 के करीबी अंतर से सेट गंवाया। दूसरे सेट में बेहतरीन वापसी करते हुए 21-18 से जीत दर्ज की, लेकिन तीसरे सेट में मलेशिया के खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया और 15-21 से तीसरा सेट जीतकर मैच अपने नाम कर लिया।

सिंधु भी क्वार्टर फाइनल में पहुंची
इससे पहले बीडब्लूएफ विश्व चैंपियनशिप की डिफेंडिंग चैंपियन पीवी सिंधू ने प्री-क्वार्टरफाइन में थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग को सीधे गेमों में 21-14, 21-18 से हरा दिया। अब क्वार्टरफाइनल में सिंधू का सामना विश्व नंबर एक ताइत्जु यिंग से होगा। विश्व नंबर सात सिंधू ने अपने से तीन रैंक कम थाईलैंड की खिलाड़ी को 48 मिनट में हरा दिया। इस जीत के साथ टूर्नामेंट में छठी वरीयता प्राप्त सिंधु ने चोचुवोंग के खिलाफ हेड टु हेड में 5-3 की बढ़त बना ली है। सिंधू ने इसके साथ ही इस सीजन में चोचुवोंग के खिलाफ मिली दो हार का भी बदला ले लिया।

भारत की महिला जोड़ी अश्विनि पोनप्पा और एन सिक्की भी हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं। वहीं एचएस प्रणय को डेनमार्क के रसमस गेमके और लक्ष्य सेन को केविन कॉर्डन के खिलाफ मैच खेलना है

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *