पौड़ी की छह विधानसभा में बनाए गए 944 पोलिग बूथ

पौड़ी: गढ़वाल मंडल के आयुक्त सुशील कुमार ने विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर शुक्रवार को अधिकारियों और राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान बताया गया कि जनपद पौड़ी की छह विधानसभा सीटों के लिए 944 पोलिग बूथ बनाए गए हैं। बैठक में आयुक्त ने मतदात प्रतिशत बढ़ाने के लिए सुझाव व सहयोग का आग्रह किया।
बैठक में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा. विजय कुमार जोगदंडे ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 की तैयारी को लेकर जनपद में किए जा रहे कार्यो की पीपीटी के माध्यम से जानकारी दी। बताया गया कि जनपद की सभी छह विधानसभा क्षेत्र में 944 पोलिग बूथ बनाए गए हैं। अब तक फार्म छह के 20,293 हजार, फार्म सात के 7153, तथा फार्म आठ के 3010 स्वीकृत किए गए हैं। आयुक्त सुशील कुमार ने चौबट्टाखाल एवं लैंसडौन में गत निर्वाचन में मतदान प्रतिशत कम रहने पर संबंधित आरओ एवं अधिकारी व बीएलओ को मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए बेहतर समन्वय स्थापित कर, जनप्रतिनिधि एवं स्वयंसेवियों के सहयोग से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने बीएलओ को निर्देशित किया कि 18 वर्ष पूरे करने वाले नए वोटरों को चिह्नित कर फार्म छह भरवाना सुनिश्चित करें। कहा कि बूथों में पेयजल, विद्युत आपूर्ति, साफ-सफाई, शौचालय, झाड़ी कटान का विशेष ध्यान रखें
जिलाधिकारी डा. विजय कुमार जोगदंडे ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को अपने एक प्रतिनिधि को चयनित कर बूथ में नामित करने तथा उनकी लिस्ट उपलब्ध कराने को कहा। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी ईला गिरी, एसडीएम पौड़ी आकाश जोशी, एसडीएम श्रीनगर अजयवीर सिंह, एसडीएम कोटद्वार संदीप कुमार, एसडीएम यमकेश्वर प्रमोद कुमार, कांग्रेस से मोहित बिष्ट, भाजपा से जगत किशोर बर्थवाल, ओपी जुगराण, अनुप देवरानी, आम आदमी पार्टी से त्रिलोक सिंह रावत आदि शामिल थे।