Sat. Nov 2nd, 2024

राष्ट्रीय पेंशन दिवस मनाया:एक जनवरी से ट्रेजरी के माध्यम से सेवानिवृत कर्मचारियों के खाते में आएगी पेंशन राशि,

झुंझुनूं राजस्थान पेंशनर समाज जिला शाखा की ओर से शुक्रवार को तहसील भवन में सामने स्थित जिला पेंशनर समाज कार्यालय में राष्ट्रीय पेंशन दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान पेंशनर समाज जिला शाखा की नई कार्यकारिणी सदस्य व समाज से जुड़े नए सदस्यों को भी पद व गोपनियता की शपथ दिलवाई गई। समारोह के मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कोषाधिकारी बलवीर सिंह झाझड़िया थे।

उन्होंने पेंशन समाज के सदस्यों को पेंशन से संबंधित समस्या का जिला कोष कार्यालय से ही समाधान करवाने का आश्वासन दिया तथा राजस्थान सरकार चिकित्सा योजना की जानकारी देते हुए आरजीएचएस योजना में पंजीयन करवाने की बात कही। उन्होंने कहा कि एक जनवरी 2022 से पेंशनरों को बैंक की जगह कोष कार्यालय के माध्यम से पेंशन बैंक खाते में जमा करवाने की बता कही।

अध्यक्षता समाज के जिलाध्यक्ष नेमीचंद पूनिया ने की। उन्होंने एक पेंशनर की वेदना कविता का पढ़ी और पेंशनर की समस्याओं पर चर्चा की। सीकेआरडी अस्पताल के डॉ. लालचदं ढाका ने पेंशनर को दी जाने वाली चिकित्सा सुविधा के साथ स्वास्थ्य संबंधित जानकारी भी दी। विशिष्ट अतिथि के रूप में शिक्षा विभाग से सेवानिवृत हरिराम महण थे।

इससे पहले विनोद कुमार पुजारी ने मंगलाचरण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान फूल सिंह सैनी, फयाज अहमद खां, शिव प्रकाश शर्मा, रघुवीर सिंह जाखड़, धर्मपाल आल्हा, मोहर सिंह, राजकुमार मिश्रा, ख्वाजा आरिफ, सहदेव सिंह, सुरेश कुमार जांगिड़, जगदीश प्रसाद जांगिड़, मोतीलाल डिगरवाल, निरंजन प्रसाद, जगदीश प्रसाद लांबा, मातादीन सैनी, रामगोपाल पारीक, अर्जुन सिंह, शेरसिंह, हीरालाल शर्मा, अरशद हुसैन गोहर, विश्वनाथ सोनी, रामदेव सिंह रेपसवाल मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *