विधानसभा क्षेत्रों से कांग्रेस के 70 दावेदार

श्रीनगर गढ़वाल:आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी तय करने के लिए पार्टी का तीसरा चरण शुरू हो गया है। 11 विधानसभा क्षेत्रों से लगभग 70 दावेदारों ने कांग्रेस के टिकट की दावेदारी को लेकर अपना पक्ष कमेटी के सम्मुख रखा। कांग्रेस वर्किग कमेटी के सदस्य और पार्टी के राजस्थान प्रभारी रह चुके अविनाश पांडे की अध्यक्षता में स्क्रीनिग कमेटी ने श्रीनगर पहुंचकर शुक्रवार को गढ़वाल के 11 विधानसभा क्षेत्रों से पार्टी के दावेदारों के दावों को सुना। हर दावेदार ने अपनी-अपनी मजबूत स्थिति का दावा कमेटी के सम्मुख रखा। कमेटी के अध्यक्ष अविनाश पांडे के साथ ही कमेटी के सदस्य और पार्टी के नागालैंड, त्रिपुरा प्रभारी झारखंड के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार, एआइसीसी के सचिव पार्टी के बिहार प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने सभी दावेदारों के दावों को सुना। अध्यक्ष अविनाश पांडे ने संबंधित विधानसभा क्षेत्र के बारे में भी दावेदारों से जानकारियां लीं
पार्टी की स्क्रीनिग कमेटी के चेयरमैन अविनाश पांडे ने कहा कि 16 दिसंबर को दून में हुई राहुल गांधी की रैली में उमड़े भारी जन सैलाब से पार्टी कार्यकत्र्ता उत्साहित हैं। कांग्रेस ने हर बूथ स्तर पर अपनी पकड़ और पार्टी की व्यवस्था को मजबूत किया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी आवेदकों के नामों की सूची तय करने के बाद अब स्क्रीनिग कमेटी उन आवेदकों से रूबरू हो रही है। शनिवार को अविनाश पांडे और उनकी कमेटी अल्मोड़ा में 14 विधानसभा क्षेत्रों के दावेदारों के दावों को सुनेगी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट भी इस अवसर पर मौजूद थे। इनसेट
पौड़ी से सबसे अधिक दावेदार
पौड़ी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस का टिकट लेने को लेकर सबसे अधिक 11 दावेदारों ने अपनी दावेदारी स्क्रीनिग कमेटी के सम्मुख रखी। श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल का नाम तय माना जा रहा है। स्क्रीनिग कमेटी ने पौड़ी, श्रीनगर, देवप्रयाग, लैंसडौन, चौबट्टाखाल के साथ ही थराली, घनसाली, केदारनाथ, कर्णप्रयाग, रुद्रप्रयाग, बदरीनाथ विधानसभा क्षेत्रों के दावेदारों के दावों को सुना।