स्काउट एवं गाइड को दी गई आपदा एवं राहत बचाव की जानकारी
रुड़की: बीएसएम इंटर कालेज में चल रहे भारत स्काउट एवं गाइड के पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुक्रवार को समापन हो गया। शिविर में बच्चों को स्काउट गाइड से संबंधित कई प्रशिक्षण दिए गए। बच्चों को आपदा के समय स्वयं और दूसरों को कैसे बचाएं, इसे लेकर विस्तार से बताया गया।
शिविर के समापन पर सबसे पहले सर्वधर्म प्रार्थना कराई गई। प्रशिक्षण में बच्चों को टेंट लगाने, जंगल कैंप, भोजन बनाने एवं अन्य गतिविधियां सिखाई गई। समापन समारोह के मुख्य अतिथि एवं पूर्व राज्यमंत्री मनोहरलाल शर्मा ने सभी कैंप का निरीक्षण कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जीवन में अनुशासन बेहद जरूरी है। स्काउट गाइड बच्चों को अनुशासन सिखाता है। बच्चों को सभी कला सीखनी चाहिए। शिक्षा के साथ-साथ छात्र जीवन में अन्य गतिविधियां महत्वपूर्ण होती हैं, जो बच्चों के जीवन में सफलता का मार्ग प्रशस्त करती हैं। प्रधानाचार्य अरुण सिंह ने छात्रों से जीवन में ईमानदारी व निष्ठा से काम करने का आह्वान किया। जिला सचिव राजेश सैनी ने शिविर में सहयोग के लिए बीएसएम कालेज आभार व्यक्त किया। स्काउट मास्टर व गाइड कैप्टन को सफल आयोजन की बधाई दी। इस मौके पर जिला स्काउट कमिश्नर डा. अनिल शर्मा, अजय कौशिक, शिविर संचालक ललित मोहन जोशी, प्रदीप त्यागी, अरविद सैनी, विशाल शर्मा, चेतन शर्मा, मैनपाल सिंह, ऋषिपाल, बबीता त्यागी, शशि जैन, रेनू सैनी, ज्योति गोस्वामी, गीता मेहंदीरत्ता, अर्चना चौहान, रीना मैसी, शाहिदा बानो आदि उपस्थित रहे