इंग्लिश प्रीमियर लीग में लिवरपूल ने न्यूकैसल युनाइटेड को 3-1 से हराया
लंदन, एक गोल से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए लिवरपूल ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के मुकाबले में न्यूकैसल युनाइटेड को 3-1 से हराया। इस जीत के बाद लिवरपूल ने अंक तालिका में पहले स्थान पर मौजूद मैनचेस्टर सिटी से अंकों का फैसला कम कर लिया है। लिवरपूल 17 मैचों में 40 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है।
लिवरपूल और न्यूकैसल के बीच मुकाबला कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कराया गया। कोरोना के कारण एक सप्ताह में नौ मैच स्थगित हुए हैं। लिवरपूल टीम में भी कोरोना का साया है और इस मुकाबले में उसके तीन खिलाड़ी संक्रमण के कारण उपलब्ध नहीं रहे
इससे पहले न्यूकैसल युनाइटेड के लिए जोंजो शेल्वी ने सातवें मिनट में बाक्स के बाहर से शाट खेला जो गोल पोस्ट को पार कर गया। हालांकि, लिवरपूल ने भी वापसी करने में ज्यादा देर नहीं लगाई और डिओगो जोटा ने 21वें मिनट में गोल दागकर टीम को बराबरी दिलाई। चार मिनट बाद ही लिवरपूल की ओर से मुहम्मद सलाह ने बाक्स के सेंटर शाट मारकर गोल किया और टीम को 2-1 की बढ़त दिलाई। लिवरपूल के लिए फिर ट्रेंट एलेक्जांडेर आर्नोल्ड ने 87वें मिनट में राबर्टो फिरमिनो के पास पर गोल कर स्कोर 3-1 कर दिया। लिवरपूल ने इस बढ़त को अंतिम सीटी तक बरकरार रखा
एक अन्य मुकाबले में एवर्टन ने जाराड ब्रांथवेट के गोल की मदद से चेल्सी के साथ 1-1 से ड्रा खेला। एवर्टन की टीम में बीमारी और चोटिल होने की वजह से 12 खिलाड़ी उपलब्ध नहीं थे, लेकिन टीम ने इस अहम मुकाबले में चेल्सी को बराबरी पर रोक दिया। चेल्सी और एर्वटन के बीच मुकाबला पहले हाफ तक गोलरहित रहा, लेकिन दूसरे हाफ में चेल्सी की ओर से मैसन माउंट ने 70वें मिनट में गोल कर टीम को बढ़त दिलाई। हालांकि, यह बढ़त ज्यादा देर नहीं रही और महज चार मिनट के अंदर ही एवर्टन के लिए ब्रांथवेट ने 74वें मिनट में गोल कर बराबरी दिलाई। अंतिम समय तक दोनों टीमें अन्य गोल नहीं कर सकीं, जिससे मुकाबला बराबरी पर समाप्त हुआ