Sat. Nov 2nd, 2024

इंटर कॉलेज एथलेटिक्स प्रतियोगिता:इंटर कॉलेज एथलेटिक्स प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर लौटी निकिता का अभिनंदन किया

चूरू श्रीगंगानगर के एसजीएन खालसा कॉलेज में हुई अंतर कॉलेज एथलेटिक्स प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर लौटी चूरू बालिका महाविद्यालय की छात्रा निकिता लांबा का शुक्रवार को स्टाफ की ओर से स्वागत किया गया। प्राचार्य डॉ. एलएन आर्य ने बताया कि चूरू बालिका महाविद्यालय की बीए तृतीय वर्ष की छात्रा निकिता लांबा ने पांच किलोमीटर पैदल चाल में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया। इस प्रदर्शन के बल पर छात्रा का चयन अखिल भारतीय विश्वविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए हुआ है। छात्र भुवनेश्वर ओडिसा में होने वाली प्रतियोगिता में महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगी। महाविद्यालयी दल में छात्रा अनिता मेघवाल व टीम मैनेजर के रूप में तंजीम बानो भी साथ थी। शुक्रवार को स्टाफ की ओर से छात्रा पर पुष्पवर्षा कर व माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया। शैक्षणिक स्टाफ की ओर से स्वर्ण पदक विजेता छात्रा सहित छात्रा निकिता मेघवाल को ट्रेक शूट प्रदान किया गया। इस मौके पर प्रबंध समिति सचिव भागीरथ शर्मा, उप प्राचार्य आशा कोठारी ने माल्यार्पण कर छात्रा का स्वागत किया। इस मौके पर छात्रा के पिता राजकुमार लांबा, खेलकूद विभाग प्रभारी डॉ. मंसूर अली खान सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित थे। संचालन डॉ. निर्मला सैनी ने किया। सादुलपुर | श्रीगंगानगर में 15 से 17 दिसंबर तक आयोजित इंटर काॅलेज एथलेटिक्स प्रतियोगिता में कस्बे के एक खिलाड़ी ने सिल्वर मेडल जीता है। कस्बे के वरुण बाजिया ने शॉटपुट में सिल्वर मेडल जीता है। वरुण ने उपलब्धि का श्रेय कोच व पिता सुनील बाजिया एवं मां सुशीला देवी को दिया। सरदारशहर | खेलो इंडिया खेलो कार्यक्रम में आइएएसई मानित विश्वविद्यालय की ओर से हुई खेल प्रतियोगिताओं में आदर्श काॅलेज के खिलाड़ियाें ने अाठ पदक जीते हैं। भाला फेंक में राजेश मीणा प्रथम, छात्रा वर्ग 200 मीटर दौड़ में प्रमिला द्वितीय व कौशल्या तृतीय, गोला फेंक में अंकित चाहर दूसरे, टेबल टेनिस में अमित बगड़िया तीसरे, शतरंज में करण पालीवाल तृतीय व छात्रा वर्ग में महक तृतीय रही। काॅलेज प्राचार्य संपत बोहरा, पूनम श्रीवास्तव, गायत्री पारीक अादि ने अभिनंदन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *