Wed. Apr 30th, 2025

कोटा में फुटबॉल आज से :5 राज्यों के विश्वविद्यालयों की 36 टीमें भाग लेंगी, 650 महिला खिलाड़ी दिखाएंगी दम-खम

कोटा में पहली बार बड़े स्तर पर महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 18 से 22 दिसंबर तक होगा। प्रतियोगिता का आयोजन कोटा विवि द्वारा किया जा रहा है। पश्चिम क्षेत्र अंतर विवि महिला फुटबॉल प्रतियोगिता में राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात व गोवा की 36 टीमों की 650 महिला फुटबाॅल खिलाड़ी भाग लेंगी। प्रतियोगिता की प्रथम चार टीमें अन्नामलाई यूनिवर्सिटी तमिलनाडु में इसी माह आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेंगी। प्रतियोगिता श्रीनाथपुरम स्टेडियम और डीसीएम श्रीराम रेंयस खेल मैदान पर होगी। आयोजन सचिव विजय सिंह ने बताया कि आज उद्घाटन मैच श्रीनाथपुरम स्टेडियम में देवी अहिल्या विवि इंदौर व छिंदवाड़ा विवि के बीच होगा। डीसीएम श्रीराम रेयंस खेल मैदान पर बरकतउल्ला विवि भोपाल व महाराजा सूरजमल विवि भरतपुर के बीच मैच हाेगा। – पेज 7 भी पढ़ें

कोटा विवि के स्थापना के बाद पहली बार बड़ी प्रतियोगिता का आयोजन : कोटा विवि की स्थापना वर्ष 2003 में हुई थी। स्थापना के बाद 18 वर्ष में पहली बार विवि द्वारा पश्चिम क्षेत्र अंतर विवि महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। महिला फुटबाॅल टीम के ठहरने की विवि परिसर में व्यवस्था की गई है। कैंपस के बाहर महिला पुलिसकर्मी लगाई गई हंै।

  • प्रतियोगिता में 36 टीमों के 650 खिलाड़ी भाग लेंगे।
  • राजस्थान से 12 व मध्य प्रदेश की 10 टीमें भाग लेंगी।
  • महाराष्ट्र से 7 व गुजरात से 6 टीमें।
  • गोवा से एक विवि की टीम भाग लेगी।
  • प्रतियोगिता के लिए 80 कोच वमैनेजर आ चुके हैं। एआईएफएफ, आरएफए, एआईयू के न्यूट्रल ऑब्जर्वर आ चुके हैं।
  • प्रतियोगिता श्रीनाथपुरम स्टेडियम व डीसीएम श्रीराम रेयंस खेल मैदान पर होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *