Sat. Nov 2nd, 2024

प्रशासन गांवों के संग अभियान:चौधरी बोले- समस्याओं के समाधान के लिए सरकार ने गांव-गांव लगाए शिविर

गुड़ामालानी ग्राम पंचायत गुड़ामालानी में प्रशासन गांवों के संग शिविर वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी, प्रधान बिजला राम चौहान, एसडीएम प्रमोद कुमार चौधरी, कुंवर सुरेंद्रसिंह राठौड़, तहसीलदार बन्नाराम चौधरी, विकास अधिकारी आईदानराम चौधरी, नायब तहसीलदार प्रेमाराम राजपुरोहित, अतिरिक्त विकास अधिकारी रामाराम तरक, सहायक अधिकारी आईदानराम सिद्धप, सरपंच अनुराधा शर्मा के सानिध्य में आयोजित हुआ।

शिविर में कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि आमजन की समस्याओं का निदान एक ही छत के नीचे इस शिविर में हो रहा है। जनता इस शिविरों का लाभ उठाएं। मंत्री चौधरी ने महिला बाल विकास विभाग द्वारा पोषण योजना के तहत महिला निर्मला देवी की गोद भराई की रस्म अदा की। शिविर में आबादी भूमि में 201 पट्टे, प्रधानमंत्री आवास प्लस योजना में 209 परिवारों को स्वीकृति, 102जॉब कार्ड, 35 शौचालय सहित कई कार्य किए गए।

पायला कला | कागों की ढाणी में प्रशासन गांवों के संग शिविर में वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री हेमाराम चौधरी ने शिरकत की। मंत्री चौधरी ने प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आमजन से जुड़े कार्य होना सरकार की जनकल्याणकारी व लोक हितैषी होने का सबूत बताया।

उन्होंने कहा कि इन शिविरों में सरकार के मंत्री से लेकर धरातल से जुड़े जन प्रतिनिधियों ने आमजन की पीड़ाओं को सुना तथा विभागीय अधिकारियों ने मौके पर उपस्थित रहकर हाथोहाथ समाधान के प्रयास कर आमजन को राहत दी। कागों की ढाणी में आयोजित शिविर में राजस्व विभाग की और से 197 नामांतरण, 488 राजस्व अभिलेख, 18 भूमि बंटवारा, 41 रास्ता प्रकरण समेत अलग अलग विभागों के दर्जनों कार्य एवं प्रकरण निस्तारित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *