मेधावियों से अन्य को भी मिलती है प्रेरणा

श्रीनगर गढ़वाल: कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत ने कहा कि मेधावी युवाओं से अन्य युवाओं को भी आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।
भाजपा युवा मोर्चा की ओर से आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत ने कहा कि प्रतिभाशालियों को समुचित मंच पर सम्मान मिलना भी जरूरी है। अदिति केंद्र सभागार में आयोजित कार्यक्रम में श्रीनगर क्षेत्र के प्रतिभाशाली मेधावी युवाओं को सम्मानित करने के साथ ही विभिन्न विद्यालयों के 20 प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को कैबिनेट मंत्री डा. रावत ने युवा मोर्चे की ओर से सम्मानित किया । युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री डा. सुधीर जोशी ने कहा कि अध्ययन के साथ ही खेलकूद प्रतियोगिताओं में भी छात्र-छात्राओं की रुचि बढ़ाने को लेकर युवा मोर्चा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। डा. सुधीर जोशी ने कहा कि खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से रचनात्मक वातावरण भी बनता है। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत की उपस्थित में 60 युवाओं ने युवा मोर्चा की सदस्यता भी ली गयी। समारोह के विशिष्ट अतिथि और पौड़ी विधायक मुकेश कोली, भाजपा श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र प्रभारी नीरज पांथरी, भाजपा श्रीनगर मंडल अध्यक्ष गिरीश पैन्यूली ने भी इस अवसर पर युवाओं का उत्साह बढ़ाया। शैलेश मलासी, विनीत पोस्ती, आशीष उनियाल, विपिन नौटियाल, सुजीत गैरोला, अभिषेक थपलियाल, अनुराग चमोली, ऋषभ नौटियाल के साथ ही अन्य वरिष्ठ युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम आयोजन में विशेष सहयोग दिया