संध्या और संजय ने जीती व्यक्तिगत चैंपियनशिप
हल्द्वानी। एमबीपीजी कॉलेज की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में संध्या नेगी बीए तृतीय और बालक वर्ग में संजय कुमार बीए तृतीय ने व्यक्तिगत चैंपियनशिप जीती।
मिनी स्टेडियम में हुई 10 हजार मीटर की दौड़ के बालक वर्ग में संजय कुमार और बालिका वर्ग में दीप्ति जोशी ने पला स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर, 200 मीटर की दौड़ में संध्या नेगी पहले स्थान पर रहीं। त्रिकूद बालक वर्ग में ललित संमल, बालिका वर्ग में निहारिका को पहला स्थान मिला। प्राध्यापकों की 100 मीटर दौड़ में डॉ. एसएन सिद्ध और प्राध्यापिकाओं की 50 मीटर दौड़ में डॉ. दयावंती ने पहला स्थान प्राप्त किया। सहायक खेल निदेशक अख्तर अली, प्राचार्य प्रो. बीआर पंत, चीफ प्राक्टर डॉ. संजय खत्री, क्रीड़ा प्रभारी डॉ. सुरेश टम्टा ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। संचालन डॉ. नवल लोहनी ने किया।