Thu. May 1st, 2025

सुगम संगीत वादन में चमोली के मुरली मनोहर प्रथम

पौड़ी : अपर शिक्षा निदेशालय माध्यमिक शिक्षा की ओर से मंडल स्तर पर आयोजित कला अध्यापक प्रतिभा प्रतियोगिता का परिणाम घोषित कर दिया है। यह परिणाम मंडल स्तरीय चयन समिति की ओर से दिए अंकों के आधार पर घोषित किया गया। इसमें सुगम संगीत वादन में चमोली जनपद के जीआइसी ल्वाणी के मुरली मनोहर उप्रेती ने प्रथम और इसी जनपद के राइंका बैरासकुंड के मनोज हटवाल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

अपर निदेशक एससीईआरटी के निर्देश पर पूर्व में कला अध्यापक प्रतिभा प्रतियोगिता सम्मान के लिए जनपद स्तर पर चयन के बाद मंडल स्तर पर चयन किया गया। शास्त्रीय संगीत गायन में रुद्रप्रयाग के जीआइसी अगस्त्यमुनि के मनोज थापा ने प्रथम, पौड़ी के जीजीआइसी घमंडपुर की ज्योति कुलाश्री ने द्वितीय व देहरादून के एमकेपी इंटर कालेज की डा. सीमा रस्तोगी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सुगम संगीत गायन में पौड़ी के जीआइसी लैंसडौन-जयहरीखाल के दिनेश चंद्र पाठक ने प्रथम, पौड़ी के ही जीआइसी कंडारा के विक्रम सिंह ने द्वितीय, रुद्रप्रयाग के जीआइसी जवाड़ी के अजय प्रकाश ने तृतीय स्थान पाया। जबकि लोक संगीत गायन में टिहरी के जीआइसी न्यूली अकरी की बबीता ने प्रथम, रुद्रप्रयाग के जीआइसी किमाणा दानकोट के उम्मेद लाल ने द्वितीय और जीजीआइसी अगस्त्यमुनि की प्रीति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लोक वाद्य यंत्र में पौड़ी के राउमावि अंताखोली के धर्मेंद्र सिंह, उत्तरकाशी के जीआइसी भंकोली के अरविद व चमोली के राजकीय आदर्श इंटर कालेज बैरासकुंड के अरुण किशोर भट्टं और पोस्टर चित्रांकन में देहरादून के जीआइसी नालापानी के बृजेश प्रसाद जोशी, चमोली के जीआइसी गोदली के नवीन सिंह व टिहरी के राउमावि पिलानीधार के दीपक सिंह क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। लोक चित्रकला में पौड़ी के राउमावि पुण्डेरगांव से सुमन बिष्ट ने प्रथम, रुद्रप्रयाग के जीआइसी बुढना के नागेंद्र सिंह ने द्वितीय व देहरादून के जीजीआइसी कारगी की सुमन सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अपर शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट ने बताया कि विभिन्न प्रतियोगिताओं में मंडल स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को इसी माह जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान टिहरी (डायट) में आयोजित होने वाले समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *