Mon. Apr 28th, 2025

औचक निरीक्षण:सहायक निदेशक सहित अधिकारियों ने किया स्कूलों का औचक निरीक्षण

दौसा सहायक निदेशक समसा राजीव शर्मा, एपीसी रंग लाल मीणा, कालूराम मीणा ने क्षेत्र में संचालित उच्च प्राथमिक माध्यमिक स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने शिक्षकों की मौजूदगी में बालकों की कक्षाएं लेकर शैक्षिक स्तर की परख की। कक्षा 5वीं में अध्ययनरत बालक हिंदी की किताब पढ़ना दूर-दूर अंग्रेजी में एबीसीडी तक के अक्षर नहीं पहचान पाए जिस पर सहायक निदेशक ने गहरी नाराजगी जताते हुए विषय अध्यापकों को बालकों की अतिरिक्त कक्षाएं आयोजित कर शैक्षिक स्तर सुधारे जाने के निर्देश दिए। संयुक्त निदेशक राजीव शर्मा ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय अंधेरियान ढाणी बनियाना का निरीक्षण किया। इस दौरान कक्षा 4, 5, 6 की कक्षाएं लेकर शैक्षिक स्तर की जांच की। जांच के दौरान कक्षा 4 के बालक अंग्रेजी विषय की एबीसीडी अक्षर पहचान ना तो दूर हिंदी की किताब तक नहीं पढ़ पाए। सहायक निदेशक ने प्रधानाध्यापक की मौजूदगी में विषय अध्यापक को बुलाकर बालकों का शैक्षिक स्तर सुधारने के लिए अतिरिक्त कक्षाएं आयोजित कर कमजोर बालकों की स्थिति सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंने बालकों की स्वास्थ जांच कराने के रिकॉर्ड की सूक्ष्मता से जांच की। साथ ही शिक्षिकाओं को बालिकाओं काे सफाई से रखने, समय पर आयरन की गोलियां वितरण कराने के निर्देश दिए। इसके पश्चात उन्होंने राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय मलारना का निरीक्षण किया। उन्होंने अध्यापिकाओं से बालिकाओं से रूबरू होकर उन्हें स्वच्छता के साथ रहने के निर्देश दिए। एपीसी रंग लाल मीणा ने शिक्षिकाओं को परीक्षा के दौरान कोविड-19 की पालना कराने के निर्देश दिए। कालूराम मीणा ने राजकीय माध्यमिक विद्यालय धर्मपुरा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बालकों के शैक्षिक स्तर की परख की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *