महिला फुटबॉल में कोटा का बेहतरीन प्रदर्शन:कोटा यूनिवर्सिटी की टीम 16-0 से जीती, मुंबई ने भी एक तरफा जीत की हासिल, अमरावती यूनिवर्सिटी को मिला वाक ओवर
कोटा में आयोजित किए जा रहे इंटर यूनिवर्सिटी महिला फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन शाम तक टीमों के बीच रोचक मुकाबले हुए। दूसरे दिन श्रीनाथपुरम स्टेडियम पर संत गाडगे बाबा अमरावती यूनिवर्सिटी को स्वर्णिम गुजरात स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी गांधीनगर से टीम नहीं आने के कारण वाक ओवर मिला। टीम को बिना मैच खेले ही विजयी घोषित किया गया।
वहीं कोटा यूनिवर्सिटी की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सूरत यूनिवर्सिटी की टीम को 16-0 से हरा दिया। विक्रम यूनिवर्सिटी उज्जैन और मुंबई यूनिवर्सिटी के बीच मुकाबला एकतरफा रहा। मुंबई ने 16-0 से मैच जीता। हेमचंद्र नॉर्थ गुजरात यूनिवर्सिटी पाटन की टीम का मुकाबला पं दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी यूनिवर्सिटी सीकर से हुआ। जिसमें सीकर की टीम खास संघर्ष नहीं कर पाई। पाटन गुजरात की टीम ने 7-1 से मुकाबला जीत लिया।