लोकार्पण और शिलान्यास:सीएम ने 18.60 करोड़ की लागत के 9 कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया
पाली सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दूसरे दिन का सीधा प्रसारण कलेक्ट्री परिसर स्थित राजीव गांधी सेवा केंद्र के वीसी हाल में किया गया। वर्चुअल प्रसारण में मुख्यमंत्री सलाहकार एवं विधायक संयम लोढा, एसपी धमेन्द्रसिंह, एडीएम कालूराम खौड़, सीइइओ भागीरथ विश्नोई समेत संबंधित अधिकारी मौजूद थे। संयम लोढ़ा ने बताया कि राज्य स्तरीय कार्यक्रम में जिले के 18.60 करोड़ की लागत के 9 कार्यों का लोकार्पण/शिलान्यास मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया। शनिवार को राज्य स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सिरोही जिले के 70.77 करोड़ की लागत के 40 कार्यों का लोकार्पण/शिलान्यास किया था। लोढ़ा ने बताया कि रविवार को किए गए कार्यों में मुख्यत पालडीएम में राउमावि विद्यालय को अंग्रेजी माध्यम के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में रूपांतरित, रेवदर एवं पिंडवाड़ा में 19 करोड़ 95 लाख के आईटीआई भवन, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आबूपर्वत, रेवदर, जावाल, कालन्द्री, सिलदर एवं पिंडवाड़ा में 2 करोड़ 52 लाख की लागत के आक्सीजन प्लांट का लोकार्पण/शिलान्यास किया गया।