विकास प्रदर्शनी:प्रभारी मंत्री ओला आज चूरू में विकास प्रदर्शनी का करेंगों उदघाटन
चूरू | जिले के प्रभारी मंत्री बृजेंद्र सिंह ओला सोमवार को चूरू आएंगे। कलेक्टर सांवरमल वर्मा ने बताया कि प्रभारी मंत्री सोमवार दोपहर 2.15 बजे सूचना केंद्र में दो दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे, जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन करेंगे। दोपहर 2.30 से 5 बजे तक विभिन्न विभागों के कार्यों का लोकार्पण, शुभारंभ व शिलान्यास करेंगे। मंगलवार सुबह 10 बजे कलेक्ट्रेट में जिला पर्यावरण योजना का विमोचन करेंगे तथा 10.35 बजे नई जिला वेबसाइट की लॉन्चिंग करेंगे। 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करने के बाद मंत्री दोपहर 2 बजे सुजानगढ़ में सीकर-नोखा सड़क (स्टेट हाइवे-20) के चौड़ाईकरण एवं सुदृढीकरण कार्य का शिलान्यास करेंगे।