विरोध प्रर्दशन:हिंडौन सिटी के सामुदायिक स्वास्थ्य सहायकों ने मानदेय नहीं मिलने पर किया विरोध प्रर्दशन
करौली कोरोना संक्रमण काल में स्वास्थ्य सेवाएं आमजन तक आसानी से पहुंचाने के लिए नियुक्त किए गए सामुदायिक स्वास्थ्य सहायकों को गत 5 माह से मानदेय नहीं मिला है। जिससे नाराज होकर जिला अस्पताल के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया और मानदेय दिलाने की मांग की। सामुदायिक स्वास्थ्य सहायक नरेंद्र कुमार, विनोद, मनीष व आशीष आदि ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना संक्रमण काल में गत माह 5 माह पूर्व जब पूरा प्रदेश कोरोना वायरस के संक्रमण की दूसरी लहर से जूझ रहा था। ऐसे में स्वास्थ्य सेवाएं आमजन तक आसानी से पहुंचाने के लिए स्वास्थ्य सहायकों की नियुक्ति की गई। इस दौरान दोनों खंड क्षेत्र में 81 सामुदायिक स्वास्थ्य सहायक नियुक्त किए गए थे। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि नियुक्ति के समय से लेकर आज तक 5 माह का लंबा समय गुजर गया। लेकिन इन स्वास्थ्य सहायकों को आज तक मानदेय के नाम पर 1 रुपए का भी भुगतान नहीं किया गया है। ऐसे में सभी स्वास्थ्य सहायक आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। इस मामले को लेकर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. नमोनारायण मीणा का कहना है नियमानुसार मानदेय का भुगतान नगर परिषद की ओर से कियाजाना है। चिकित्सा विभाग की ओर से हर माह सामुदायिक स्वास्थ्य सहायकों के मानदेय के भुगतान का बिल भी नगर परिषद को भेज दिया जाता है।