ऋषभ पंत बने उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर, सीएम धामी बोले- बेहतरीन खिलाड़ी के साथ ही हैं युवाओं के आदर्श

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड मूल के क्रिकेटर और टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को उत्तराखंड का ब्रांड एंबेसडर बनाने की घोषणा की है। रविवार देर रात मुख्यमंत्री धामी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने अपनी पोस्ट में कहा कि भारत के बेहतरीन क्रिकेट खिलाडियों में से एक, युवाओं के आदर्श और उत्तराखंड के लाल ऋषभ पंत को हमारी सरकार ने राज्य के युवाओं को खेलकूद और जन- स्वास्थ्य के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है
ऋषभ पंत उत्तराखंड के रुड़की जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने अपने क्रिकेट के सफर में कई उपलब्धियां हासिल की हैं। इंडियन प्रीमियम लीग में पांचवें सबसे कम उम्र के कप्तान बनने का रिकार्ड भी उनके नाम है। तब उनकी उम्र महज 23 साल छह महीने थी। ऋषभ पंत ने अपने खेल से सभी लोगों का दिल जीत लिया। उत्तराखंड के सीएम धामी ने उन्हें राज्य का ब्रांड एंबेसडर बनाया है। सीएम धामी ने अपने ट्वीट में कहा कि वीडियो काल के माध्यम से मैंने उन्हें शुभकामनाएं दी और भेंट के लिए आमंत्रित किया है