ओली रॉबिन्सन ने संभाला फिरकी का जिम्मा:VIDEO में देखें, तेज गेंदबाजी छोड़ मैदान पर ऑफ स्पिन करते नजर आए रॉबिन्सन

एडिलेड ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच जारी एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन मैदान पर बड़ा ही अनोखा नजारा देखने को मिला। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन ऑफ स्पिन करते नजर आए। रॉबिन्सन ने सिर्फ ट्रायल के लिए ऐसा नहीं किया, बल्कि एक के बाद एक तीन ओवरों तक स्पिन गेंदबाजी करते हुए दिखे।
रूट की कमी को किया पूरा
इस मैच में इंग्लैंड 5 तेज गेंदबाजों के साथ उतरी है। इसके बाद भी पहली पारी में जो रूट ने 20 ओवर फेंके थे। पहली पारी में बैटिंग के दौरान रूट के पेट में चोट लग गई थी, जिसके बाद मैदान पर फिजियो को भी उनके साथ देखा गया था। दूसरी पारी में रूट की कमी पूरी करने के लिए रॉबिन्सन ने कुछ ओवर तक स्पिन की जिम्मेदारी संभाली थी।
रॉबिन्सन की स्पिन गेंदबाजी का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। उन्होंने 3 ओवर ऑफ स्पिन गेंदबाजी की। दूसरी पारी में ओली ने कुल 15 ओवर डाले और 54 रन देकर 2 विकेट लेने में सफल रहे। उन्होंने स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड को आउट किया। पहली पारी में भी उनके खाते में 1 विकेट आया था।
ENG के सामने 468 का लक्ष्य
एशेज के दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को जीत के लिए 468 रनों का टारगेट दिया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी दूसरी पारी 230/9 के स्कोर पर घोषित की। इंग्लैंड ने आज तक टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में इतना बड़ा टारगेट कभी हासिल नहीं किया है। अगर रूट एंड कंपनी इस टारगेट को हासिल करने में कामयाब रही, तो किसी बड़े चमत्कार से कम नहीं होगा।
चौथे दिन की समाप्ति तक ENG का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 82 रन है। बेन स्टोक्स 3 रन पर नाबाद है। अंतिम दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 386 रन बनाने हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया जीत से केवल 6 विकेट दूर है। बता दें कि मौजूदा सीरीज के पहले मैच में ENG को 9 विकेट से मिली हार का सामना करना पड़ा था।