कार्यकारिणी के चुनाव:जिला बैडमिंटन संघ कार्यकारिणी के चुनाव, अजीत मेहता चेयरमैन
टोंक जिला बैडमिंटन संघ की साधारण सभा में निर्वाचन प्रकिया पूरी की गई। राजस्थान स्पोर्टस एक्ट के अनुसार निर्वाचन अधिकारी शैलेंद्र शर्मा की देखरेख में बैडमिंटन संघ की कार्यकारिणी की घोषणा की गई। सचिव अनिल गुप्ता ने बताया कि इस मौके पर खेल अधिकारी राजनारायण शर्मा, पर्यवेक्षक राजस्थान बैडमिंटन संघ के कुशल दासौत, जिला ओलिंपिक संघ के प्रतिनिधि कार्तिकेय शर्मा मौजूद रहे।
घोषित कार्यकारिणी में चेयरमैन अजीत सिंह मेहता, मुख्य संरक्षक हरीश आहुजा, राजेश सिंगोदिया, संरक्षक राजकुमार करनाणी, मनोज तिवाड़ी को मनोनीत किया गया है। इसी प्रकार निर्वाचित पदाधिकारियों में अध्यक्ष वृंदावनदास भगत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल कक्कड़, उपाध्यक्ष स्वरुप नारायण गंगवारिया, गोविंद नारायण शर्मा, सुनील आहूजा, सचिव अनिल गुप्ता आदि को शामिल किया गया है।