Mon. Apr 28th, 2025

केएल राहुल को टेस्ट टीम का उपकप्तान बनाने का परफेक्ट समय, पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने बताई वजह

टीम इंडिया के पूर्व मुख्य चयनकर्ता सबा करीम ने उभरते हुए क्रिकेटर केएल राहुल को लेकर बयान दिया है। इस पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी श्रृंखला के लिए केएल राहुल को भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान के रूप में नामित करने के चयनकर्ताओं के फैसले का समर्थन किया है। इस दौरान उन्होंने कहा, केएल राहुल को उपकप्तान बनाए जाने सही समय है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 26 दिसंबर से खेला जाएगा।

भविष्य के कप्तान केएल राहुल

मीडिया से बात करते हुए सबा करीम ने कहा, टीम के सदस्यों की प्रतिक्रिया के आधार पर और भविष्य की कप्तानी की भूमिका पर चयनकर्ताओं की राय के आधार पर वह इस पद के लिए उपयुक्त हैं। उन्होंने आगे कहा, मेरे हिसाब से यह सही चुनाव है और समय भी एकदम सही है, कई बार चयनकर्ता टीम प्रबंधन से बात करते हैं कि वहां से किस तरह की प्रतिक्रिया आ रही है, उनके दिमाग में क्या चल रहा है कि भविष्य में कौन सक्षम लीडर साबित हो सकता है और उसके बाद ही फैसला लिया जाता है। पूर्व मुख्य चयनकर्ता ने आगे कहा कि विराट कोहली भी इस फैसले से प्रसन्न होंगे।

टेस्ट में कप्तानी के विकल्प हैं केएल राहुल

उन्होंने आगे कहा, यह देख कर अच्छा लगा कि चयनकर्ताओं ने समय लेकर केएल राहुल को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट का उपकप्तान बनाने की घोषणा की, मुझे लगता है कि कप्तान विराट कोहली रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में इसे अच्छा निर्णय मानेंगे। पूर्व क्रिकेटर ने यह भी कहा कि राहुल लंबे प्रारूप में नेतृत्व की भूमिका निभाने के लिए एक संभावित विकल्प हैं। उनके मुताबिक, केएल राहुल एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो भविष्य में कप्तानी कर सकते हैं, उन्होंने पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल में शानदार कप्तानी की है, उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है और केएल राहुल वर्तमान में एक मल्टी फॉर्मेट खिलाड़ी हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *