पंचायतीराज चुनाव:कॉलेज में कर्मचारियों को मतगणना का प्रशिक्षण दिया
करौली जिले में पंचायत राज्य चुनावों को लेकर मंगलवार को मतगणना का कार्य राजकीय महाविद्यालय करौली एवं कन्या महाविद्यालय करौली में होगा। इसके लिए प्रशासन पूरी तैयारी में जुट गया है। वहीं दूसरी और प्रशासनिक अधिकारियों ने मतगणना के लिए रविवार को राजकीय महाविद्यालय करौली में कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी दिया। अतिरिक्त जिला कलेक्टर परसराम मीना ने बताया कि मंगलवार को सुबह 9 बजे से पंचायत समिति सदस्यों के लिए मतगणना का कार्य शुरु होगा जो लगभग 1 बजे तक संपन्न हो जाएगा। मतगणना में प्रत्याशियों एवं एजेन्टों को सुबह 8 बजे से प्रवेश दिया जाएगा। महाविद्यालय में आगे के गेट से केवल कर्मचारियों एवं अधिकारियों को ही प्रवेश दिया जाएगा और पीछे के गेट से अन्य प्रत्याशियों एवं एजेंटों को प्रवेश दिया जाएगा। दूसरे चरण में दोपहर लगभग एक बजे से जिला परिषद सदस्यों के लिए मतगणना होगी। जिला परिषद सदस्यों के प्रत्याशियों एवं एजेन्टों को 12 से 12:45 तक प्रवेश दिया जाएगा।
सभी कमरों में आरओ की निगरानी में मतगणना का कार्य संपन्न होगा। मतगणना के लिए रविवार को राजकीय महाविद्यालय करौली में कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी दिया गया।अतिरिक्त जिला कलेक्टर परसराम मीना ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय करौली में मासलपुर पंचायत समिति सदस्यों के लिए कमरा नम्बर 13 में 8 टेबलों पर मतगणना होगी। इसी प्रकार टोडाभीम पंचायत समिति सदस्यों के लिए कमरा नम्बर 5 में 11 टेबलों पर, करौली की कमरा नम्बर 32 में 9 टेबलों पर, श्रीमहावीरजी की कमरा नम्बर 29 में 9 टेबलों पर तथा हिंडौन पंचायत समिति सदस्यों की मतगणना कमरा नम्बर 18 में 11 टेबलों पर होगी। सभी पंचायत समिति सदस्यों की मतगणना एक साथ शुरु होगी। वहीं दूसरी और राजकीय कन्या महाविद्यालय करौली में सपोटरा पंचायत समिति सदस्यों की मतगणना कमरा नम्बर 3 में 9 टेबलों पर, नादौती की कमरा नम्बर 16 में 9 टेबलों पर मंडरायल की 11 नम्बर कमरा में 9 टेबलों पर मतगणना होगी। इसके बाद संबंधित जिला परिषद सदस्यों की मतगणना संबंधित तहसीलों के कमरों में दोनों महाविद्यालयों में संपन्न होगी।