पिथौरागढ़ ने जीता हॉकी का उद्घाटन मुकाबला

पिथौरागढ़। एसएसजे अल्मोड़ा विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालय हॉकी प्रतियोगिता का एलएसएम महाविद्यालय में हुई। लीग आधार पर खेली गई इस प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच पिथौरागढ़ ने जीता। उसने चंपावत की टीम को 4-0 से हराया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन मुकाबला शनिवार को चंपावत और पिथौरागढ़ महाविद्यालय के बीच खेला गया। मुख्य अतिथि सहायक कोषाधिकारी प्रशांत शर्मा ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर मैच शुरू कराया। पहले हाफ में दोनों टीमें गोल के लिए संघर्ष करतीं रहीं। दूसरे हाफ में पिथौरागढ़ ने शानदार खेल दिखा चार गोल कर मैच जीत लिया। दूसरा मैच चंपावत और अल्मोड़ा के बीच खेला गया।
इसमें अल्मोड़ा ने तीन गोल से जीत दर्ज की। भूपाल सिंह चुफाल, पंकज टम्टा, दीपक वर्मा, अशोक ठकुराठी, विनय किशोर, प्रमोद ठकुराठी, संजय असवाल निर्णायक रहे। प्रभारी प्राचार्य प्रो. पुष्कर सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में तीन टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का फाइनल पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा के बीच खेला जाएगा। डॉ. जीसी पंत, प्रो. मुन्नी पाठक, डॉ. हेम चंद्र पांडेय, डॉ. जेएस गढ़िया, प्रो. प्रेमलता पंत, डॉ. जगदीश सिंह, डॉ. एनएस धारियाल, डॉ. मुकेश पांडेय आदि ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया