मतगणना स्थल जेडीबी कॉलेज का जायजा लेकर तैयारियों की समीक्षा:मतगणना स्थल पर पानी बाेतल, मोबाइल ले जाने पर रोक
कोटा जिला निर्वाचन अधिकारी उज्ज्वल राठौड़ ने रविवार को पंचायती राज संस्थाओं के सम्पन्न चुनाव के मतगणना स्थल जेडीबी कॉलेज का जायजा लेकर तैयारियों की समीक्षा की। उन्हाेंने आदेश दिए कि मतगणना स्थल पर किसी भी कर्मचारी अथवा मतगणना अभिकर्ता को मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, बीड़ी सिगरेट, तंबाकू, रासायनिक पदार्थ अथवा अस्त्र-शस्त्र को साथ लाना मना रहेगा।
चुनाव व्यवस्था में लगे सभी कार्मिकों एवं मतगणना अभिकर्ताओं, प्रत्याशी मतगणना के दिन अपने साथ मोबाइल व प्रतिबंधित सामग्री नहीं लाएं। मतगणना स्थल पर बाहर से पानी की बोतल भी ले जाने पर राेक रहेगी। मतगणना 21 दिसंबर काे हाेगी। कलेक्टर ने मुख्य प्रवेश द्वार से लेकर मतगणना स्थल पर मतदान कार्मिकों एवं चुनाव एजेंट के लिए बनाए प्रवेश द्वार एवं जांच व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों की पालना की जाए। प्रत्येक कार्मिक एवं मतगणना अभिकर्ताओं की प्रवेश के समय पूरी जांच कर प्रतिबंधात्मक वस्तुओं को अंदर नहीं लाने दंे। इस दौरान एडीएम प्रशासन राजकुमार सिंह, आयुक्त नगर निगम वासुदेव मालावत, अतिरिक्त आयुक्त राजपाल सिंह, एएसपी शहर प्रवीण जैन, भगवतसिंह हिंगड़, एसडीएम कनवास राजेश डागा, पीडब्ल्यूडी एक्सईएन डीपी अग्रवाल उपस्थित रहे।