विधायक ने किया 13.50 लाख की लागत से बने शिक्षक भवन का लोकार्पण

पिथौरागढ़। केएनयू राइंका पिथौरागढ़ के परिसर में विधायक निधि से 13.50 लाख रुपये की लागत से स्व. प्रकाश पंत स्मृति शिक्षक भवन बनाया गया है। क्षेत्रीय विधायक चंद्रा पंत ने रविवार को इसका लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि शिक्षक भवन निर्मित होने से शिक्षक समुदाय को शैक्षिक गोष्ठियां, महत्वपूर्ण बैठकों, सेमिनारों, अधिवेशन और अन्य शैक्षिक गतिविधियों के लिए सुविधा मिलेगी।
उन्होंने भविष्य में भी शिक्षक हितों के लिए कार्य करते रहने की बात कही। विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र रावत ने नवनिर्मित शिक्षक भवन के सौंदर्यीकरण सहित अन्य शेष कार्य को जल्द पूरा करवाने का आश्वासन दिया। राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष गोविंद भंडारी ने शिक्षक समुदाय को शिक्षक भवन की सौगात देने के लिए आभार जताया। संचालन करते हुए जिला मंत्री प्रवीण रावल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। शिक्षक सुनील कुमार ने स्व. प्रकाश पंत का हस्तनिर्मित चित्र भेंट किया गया।
कर्मचारी नेता कैलाश पंत, प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष जितेंद्र वल्दिया, संरक्षक भास्करानंद जोशी ने भी संबोधन किया। इस अवसर पर सीईओ अशोक कुमार जुकरिया, जिला शिक्षा अधिकारी बलराज सिंह रावत, पुष्पराज भट्ट, प्रधानाचार्य महिमन कन्याल, हरि दत्त पुजारी, मोहित बिष्ट, विक्रम दिगारी, मनोज पांडेय आदि थे