सरकार की तीसरी वर्षगांठ:वीसी में जयपुर से किया गया विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण
नागौर सीएम अशोक गहलोत ने राज्य सरकार की तीसरी वर्षगांठ के अवसर पर जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह के दौरान जनकल्याणकारी योजनाओं के शुभारंभ के साथ-साथ बड़ी संख्या में विकास कार्यों का भी लोकार्पण व शिलान्यास किया। रविवार को वीसी के माध्यम से जिले में विभिन्न विभागों से जुड़े कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया। सीएम ने नागौर में अल्पसंख्यक विभाग के जिला मुख्यालय व बासनी में स्थित छात्रावास भवन का लोकार्पण किया। वहीं लाडनूं में अल्पसंख्यक विभाग के छात्रावास का शिलान्यास भी मुख्यमंत्री ने वर्चुअल किया। साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने डेगाना के पुंदलौता स्थित राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व डीडवाना के मंडूकरा स्थित राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन का शिलान्यास किया। वहीं छोटी खाटू के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नवनिर्मित ऑक्सीजन प्लांट का वर्चुअल लोकार्पण भी किया। मुख्यमंत्री ने जिले में 16 पुलिस थानों में बने स्वागत कक्ष का भी लोकार्पण किया। लोकार्पण समारोह में नागौर जिला मुख्यालय सिटी सेंटर से जिला कलेक्टर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी, एडीएम मोहनलाल खटनावलिया, सीईओ जिला परिषद हीरा लाल मीणा, सीएमएचओ डॉ. मेहराम महिया, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी राजेश कालवा, प्रधान सुमन मेघवाल, गांधी दर्शन समिति के ब्लॉक कॉ-ऑर्डिनेटर दिलफराज खान आदि अधिकारी मौजूद रहे।