Wed. Apr 30th, 2025

सिटी स्‍पोर्ट्स:हाफ मैराथन के पुरुष वर्ग में उम्मेद व महिला वर्ग में गंगा कुमारी रही प्रथम

झुंझुनूं सेठ मोतीलाल कॉलेज पीजी कॉलेज स्टेडियम में चल रही तीन दिवसीय अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का रविवार को समापन हो गया। मुख्य अतिथि राष्ट्रपति शिक्षक पुरस्कार व बेस्ट एथलीट व वॉलीबॉल के राष्ट्रीय खिलाड़ी जयसिंह धनखड़ थे। अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. राजेश निर्वाण ने की। विशिष्ट अतिथि महाराज प्रताप अवार्डी व एशियन गेम पदक विजेता कैप्टन जयवीर सिंह शेखावत, नीमका नाथा के सह आचार्य डॉ. अवधेश शर्मा, सीकर के सह आचार्य डॉ. रामकुमार थे।

विश्वविद्यालय पर्यवेक्षक डॉ. कुलदीप ढाका, नॉमिनी महेश नेहरा ने बताया कि हाफ मैराथन में बुहाना के राकेश ने, 1500 मीटर दौड़ में राकेश पीजी कॉलेज पिलानी के अक्षय कुमार, शॉटपुट में राजस्थान पीजी कॉलेज बिसाऊ के अंकित रणवा, हैमर थ्रो में भगवानदास तोदी कॉलेज लक्ष्मणगढ़ के आदित्य, 100 मीटर दौड़ में राजस्थान ग्रामीण कॉलेज थोई के राहुल ढाका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

महिला वर्ग की हाफ मैराथन में एमएनटी कॉलेज की गंगा कुमारी ने, 1500 मीटर दौड़ में इंद्रमणि मंडेलिया पिलानी की ममता चौधरी, शॉटपुट में चावोवीरो कॉलेज बगड़ की ज्योति, हैमर थ्रो में चावोवीरो कॉलेज बगड़ की सुहानी ने, 100 मीटर दौड़ में इंद्रमणि मंडेलिया कॉलेज पिलानी की अर्चना शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। खिलाड़ियों व कोच को प्रतीक चिन्ह व प्रमाण पत्र दिए।

राजस्थान काॅलेज ने चार गाेल्ड समेत 10 पदक जीते : प्रतियाेगिता में बिसाऊ की राजस्थान पीजी काॅलेज की एथलेटिक्स टीम ने चार स्वर्ण पदक समेत 10 पदक जीते हैं। शाॅटपुट प्रतियाेगिता में काॅलेज के अनिकेत रणवां ने गाेल्ड और प्रधुम्नसिंह शेखावत ने कांस्य पदक जीता। 20 किलाेमीटर पैदल चाल में अरविंद सिंह भाटी ने गाेल्ड और पप्पू सिंह ने कांस्य पदक पर कब्जा किया। मखमील मीणा ने ज्वैलीन थ्राे में गाेल्ड और चंदन ने सिल्वर मैडल जीता। 110 मीटर बाधा दाैड़ में जगदीश ने स्वर्ण पदक जीता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *