Sat. Nov 2nd, 2024

हॉकी में टीम इंडिया की जीत की हैट्रिक:एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में जापान को 6-0 से हराया, फिर चला हरमनप्रीत सिंह का जादू

एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के आखिरी राउंड-रॉबिन मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए जापान को एकतरफा मुकाबले में हरा दिया है। टीम इंडिया ने जोरदार खेल दिखाते हुए जापान को 6-0 से मात दी। पिछले मैच में 2 गोल दागने वाले हरमनप्रीत सिंह ने इस मैच में भी दो गोल किए और जीत के बड़े स्टार रहे। भारतीय टीम की इस टूर्नामेंट में ये लगातार तीसरी जीत रही।

टीम इंडिया ने किए गोल पर गोल
हरमनप्रीत सिंह ने पहले क्वार्टर में पेनाल्टी कॉर्नर का फायदा उठाते हुए कमाल का गोल कर भारत को 1-0 से बढ़त दिलाई। इसके बाद जापान ने तेजी से काउंटर अटैक किया, लेकिन टीम इंडिया ने जापान के अटैक रोक दिया। दूसरे क्वार्टर में भी टीम इंडिया ने तेजी से शुरुआत की। जापान को पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल करने का मौका मिला, लेकिन टीम फेल रही। टीम इंडिया ने अटैक किया और इसी का फायदा उठाते हुए दिलप्रीत सिंह ने 23वें मिनट में दूसरा गोल दागकर भारत को 2-0 से आगे कर दिया।

तीसरे क्वार्टर में जरमनप्रीत सिंह ने मैच के 34वें मिनट में बेहतरीन तकनीक दिखाते हुए फील्ड गोल किया और भारत को 3-0 की बढ़त दिला दी। मैच के 46वें मिनट में सुमित ने जापान के खिलाफ चौथा गोल दागकर भारत को 4-0 से आगे कर दिया। मैच खत्म होने से सात मिनट पहले हरमनप्रीत सिंह ने शानदार गोल किया और टीम इंडिया 5-0 से आगे हो गई। हरमनप्रीत का ये इस मैच में दूसरा गोल रहा। इस गोल के एक मिनट बाद ही शमशेर सिंह मैच में अपना पहला और भारत के लिए छठा गोल किया। भारतीय टीम ने जापान को एक बार भी मैच में वापसी का मौका नहीं दिया और आसान जीत दर्ज की।

जीत की हैट्रिक पूरी
इस टूर्नामेंट में भारत की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी। पहले मैच में कोरिया के खिलाफ स्कोर 2-2 से ड्रॉ रहा था, लेकिन दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने धमाकेदार वापसी करते हुए बांग्लादेश को 9-0 से हरा दिया था। इसके बाद चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को टीम इंडिया ने 3-1 से मात दी थी। रविवार को जापान के खिलाफ मिली जीत के साथ ही भारतीय टीम ने लगातार तीसरी जीत दर्ज की।

सेमीफाइनल में है भारतीय टीम
एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के इस मुकाबले में जीत के साथ भारत के 10 अंक हो गए हैं और टीम ने सेमीफाइनल का टिकट भी कटा लिया है। 21 दिसंबर को सेमीफाइनल में टीम का सामना क्वालिफायर-4 की टीम से होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *