गढ़वाल विवि में कौशल विकास योजना चढ़ने लगी परवान
श्रीनगर गढ़वाल : नई शिक्षा नीति के तहत छात्र-छात्राओं के कौशल विकास को परवान चढ़ाने की योजना कुलपति की पहल पर अमल में आने लगी है। नई शिक्षा नीति के संदर्भ में कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल छात्र-छात्राओं के स्किल डेवलपमेंट से संबंधित योजनाओं को प्राथमिकता से लागू करवा रही हैं। इस संदर्भ में विश्वविद्यालय के बायोटेक्नोलाजी विभाग में भारत सरकार की ओर से वित्त पोषित स्किल विज्ञान प्रोग्राम के तहत कौशल प्रशिक्षण योजना की शुरुआत की जा रही है। तीन महीने की इस प्रशिक्षण योजना के प्रथम बैच के छात्र-छात्राओं का मंगलवार से प्रशिक्षण शुरू हो जाएगा
स्किल विज्ञान प्रोग्राम के समन्वयक डा. जीके जोशी ने कहा कि जैव प्रौद्योगिकी के विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं, जिसके लिए कौशल सृजन को लेकर यह प्रशिक्षण कार्ययोजना शुरू की गई है। उत्तराखंड काउंसिल आफ साइंस एंड टेक्नोलाजी यूकोस्ट के सहयोग से इस परियोजना को संचालित किया जा रहा है। जिसके प्रथम बैच में क्वालिटी कंट्रोल, कैमिस्ट माइक्रोबायोलाजी के क्षेत्र में 20 प्रशिक्षणार्थियों को संबंधित कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जाएगा। डा. जोशी ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान प्रत्येक प्रशिक्षणार्थी को पांच हजार रुपये की आर्थिक सहायता भी मिलेगी। प्रशिक्षण उपरांत लाइफ साइंस सेक्टर स्किल डेवलपमेंट काउंसिल की ओर से प्रशिक्षणार्थियों की परीक्षा लेने के उपरांत उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को प्रमाणपत्र भी मिलेंगे। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के संचालन को लेकर गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के डा. जीके जोशी, डा. सौरभ यादव, डा. विनीत मौर्य ने प्रशिक्षण भी दिया। गढ़वाल केंद्रीय विवि के स्कूल आफ लाइफ साइंसेज के संकाय अध्यक्ष प्रो. अनूप डोबरियाल ने कहा कि भविष्य में नई शिक्षा नीति के तहत कौशल विकास के अन्य अनेक प्रशिक्षण कार्यक्रम भी विश्वविद्यालय में शुरू किए जाएंगे