पालिका प्रशासन के खिलाफ सभासदों का धरना

नई टिहरी: मांगों की अनदेखी से गुस्साए नगर पालिका चंबा के सभासदों ने पालिका प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। सोमवार को सभी सभासद पालिका के गेट पर ही धरने पर बैठ गए। सभासदों ने मांग नहीं माने जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। अधिशासी अधिकारी शिव कुमार चौहान के जल्द कार्यवाही के आश्वासन पर सभासदों ने धरना समाप्त किया।
सोमवार को नगर पालिका चंबा के सभासदों ने आठ सूत्रीय मांगों को लेकर पालिका गेट पर धरना शुरू कर दिया। सभासद शक्ति प्रसाद जोशी ने कहा कि पालिका ने पूर्व में स्ट्रीट लाइट व सोलर लाइट को बाजार दर से अधिक मूल्य पर खरीदा था, जिस पर सभासदों ने आपत्ति भी दर्ज की थी, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। नगरपालिका कार्यालय के भवन निर्माण कार्यों की जांच की मांग भी की गई थी, लेकिन उसकी भी सुनवाई नहीं हुई
सभासदों ने कहा कि पुरानी टिहरी रोड वार्ड नंबर छह में कूड़ेदान के समीप नवनिर्मित पार्किंग की स्वीकृति एवं पार्किंग का ब्लू प्रिट एवं बजट जल्द जारी किया जाए। पालिका बोर्ड ने समितियों का गठन किया गया था, लेकिन अभी तक समितियों को कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं करवाई जा रही है। सभासदों ने कहा कि पांच लाख रुपये कूड़ा उठान के लिए दिए जा रहे हैं, लेकिन शहर में गंदगी के ढेर लगे रहते हैं। ऐसे में कूड़ा उठान के कार्यों का ब्यौरा भी उपलब्ध कराया जाए। 19 जून 2021 की बोर्ड बैठक के बाद वर्तमान समय तक कुल कितना भुगतान सभी मदों में से एवं किन-किन कार्यों के लिए किया गया है, उसकी भी जानकारी दी जाए। धरना देने वालों में सभासद विक्रम सिंह चौहान, रघुवीर रावत, शक्ति प्रसाद जोशी, विकास बहुगुणा, गौरव नेगी, प्रशांत उनियाल, विजयलक्ष्मी चौहान, सुनैना शाह आदि मौजूद रहे