इंग्लैंड की टीम इस बल्लेबाज से कराए ओपनिंग और कप्तान जो रूट खेलें इस नंबर पर, पूर्व दिग्गज ने दी राय

इंग्लैंड की टीम के महान बल्लेबाज जेफ्री बायकाट ने कहा कि इंग्लैंड की टीम को अगर मौजूदा एशेज सीरीज में आस्ट्रेलिया के खिलाफ वापसी करनी है तो फिर ओपनिंग संयोजन को बदलने पर विचार करना चाहिए। ब्रिस्बेन में पहला टेस्ट 9 विकेट से हारने के बाद डे-नाइट एडिलेड टेस्ट में इंग्लैंड की टीम को 275 रन की करारी हार मिली और टीम पांच मैचों की सीरीज में 0-2 से पिछड़ गई।
बायकाट ने कहा है कि इंग्लैंड की टीम को डाविड मलान को ओपनिंग स्लाट पर लाना चाहिए, क्योंकि रोरी बर्न्स और हसीब हमीद चार पारियों में फेल रहे हैं। बर्न्स और हमीद ने मिलकर अब तक कुल 109 रन बनाए हैं और दोनों एक-एक बार बिना खाता खोले भी पवेलियन लौटे हैं। वहीं, डाविड मलान ने दो बार 80-80 रन से ज्यादा की पारी खेली है। वे अब तक चार पारियों में 188 रन नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए बना चुके हैं
मलान से कराओ ओपनिंग- बायकाट
जेफ्री बायकाट ने कहा इंग्लैंड को डाविड मालन के साथ पारी की शुरुआत करने पर विचार करना चाहिए। क्रीज के अंदर रहने की उनकी तकनीक, किस गेंद को छोड़ना है और किसे सीधे खेलना है, ये उन्हें आता है। टीम के मनोबल के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण है। बड़े स्कोर को हासिल करने के लिए आपके पास सफल सलामी बल्लेबाज होने चाहिए। अब समय आ गया है कि हम स्वीकार करें कि हमारे बल्लेबाज काफी अच्छे नहीं हैं। दोनों सलामी बल्लेबाज विकेट फेंक रहे हैं
बायकाट का यह भी मानना था कि इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को अपने पसंदीदा नंबर 4 स्थान का त्याग करना पड़ सकता है और टीम के बल्लेबाजी संकट को हल करने के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी करनी पड़ सकती है। उनका कहना है, “यह आदर्श नहीं है, लेकिन जो रूट को किसी समय तीन पर बल्लेबाजी करनी पड़ सकती है। उसे यह पसंद नहीं है और मैं मानता हूं कि अपने स्टार बल्लेबाज को अपने पसंदीदा नंबर चार स्थान से स्थानांतरित करने के लिए कहना सबसे सही नहीं है। इंग्लैंड को कुछ अलग करना होगा, क्योंकि वह इतने रन नहीं बना पा रहा है कि आस्ट्रेलिया को दबाव में डाल सकें।