कांग्रेस की वीर ग्राम प्रणाम यात्रा पहुँची , जनरल विपिन रावत के गाँव , कांग्रेसी नेताओं ने किया जनरल बिपिन रावत को याद

2022 के चुनावी संग्राम में कांग्रेस सैनिकों को साधने की कोशिश में जुटी हुई है ऐसे में कांग्रेस की वीर ग्राम प्रणाम यात्रा जारी है जिसमें पहाड़ में वीर शहीदों के घरों में जाकर उनके परिजनों से भी कांग्रेस के नेता लगातार मिल रहे हैं ऐसे में आज कांग्रेसी सीडीएस जनरल बिपिन रावत के गांव पहुंचे और उनको नमन किया
*वीर ग्राम प्रणाम यात्रा* के तहत सीडीएस जनरल बिपिन रावत को श्रद्धाजंलि देने उनके पैतृक गांव पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, ज़िला अध्यक्ष विनोद नेगी, ज़िला अध्यक्ष कोटद्वार चन्द्र मोहन खर्कवाल,पूर्व विधायक शेलेन्द्र रावत, ब्लॉक दुगड्डा प्रमुख रुचि कैंथुरा, राजपाल बिष्ट, ज्योति रौतेला, नवल किशोर, कवींद्र ईष्टवाल, रिखणीखाल प्रमुख दीपक भण्डारी, बीरोंखाल प्रमुख राजेश कण्डारी, पूर्व प्रमुख सुनील लिंगवाल, पूर्व प्रमुख सुरेंद्र रावत, पूर्व प्रमुख दुग्गड्डा उषा नेगी, पूर्व प्रमुख एकेश्वर जसपाल रावत, केशव आर्य, सरिता नेगी,तामेश्वर आर्य, प्रमोद मंद्रवाल, क्षेत्र पंचायत, ग्राम प्रधान आदि