कैरम प्रतियोगिता में रमेश चंद्र और रवीना ने मारी बाजी

भारत सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय, रिखणीखाल में चल रहे वार्षिक क्रीड़ा महोत्सव के दूसरे दिन सोमवार को विभिन्न प्रतियोगिताएं हुईं। कैरम प्रतियोगिता में रमेश चंद्र और रवीना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
दूसरे दिन की प्रतियोगिताओं का शुभारंभ प्राचार्य प्रो. मनोज उप्रेती ने किया। कैरम प्रतियोगिता रमेश चंद्र-रवीना रावत प्रथम, सुरेंद्र लाल-निकिता द्वितीय और धनराज सिंह-निशा तृतीय स्थान पर रहे। बैडमिंटन प्रतियोगिता के छात्र वर्ग में नीरज सिंह विजेता और ऋषभ जोशी उपविजेता रहे। जबकि छात्रा वर्ग में मधु विजेता और शिवानी उपविजेता रहीं। शतरंज प्रतियोगिता में रोहन विजेता और मोहित उपविजेता रहे। प्राचार्य प्रो. मनोज उप्रेती और अन्य प्राध्यापकों ने विजेता प्रतिभागियों को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉ. अनूप सिंह, डॉ. विपिन पंवार, डॉ. महेशचंद्र आर्या, डॉ. प्रशांत, डॉ. भारती, डॉ. लक्ष्मी जोशी, डॉ. मनोज किशोर नौटियाल, डॉ. सुनील चौहान, मीरा रावत और चम्पा नेगी आदि मौजूद रहे