छिंदवाड़ा व मुंबई की संघर्षपूर्ण जीत, नागपुर और कोल्हापुर आसानी से जीते, क्वालीफाइंग मैच आज से
कोटा विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के तत्वावधान में श्रीनाथपुरम और श्रीराम रेयंस स्टेडियम पर चल रहे पश्चिम क्षेत्र अंतर विवि महिला फुटबॉल टूर्नामेंट में सोमवार को छिंदवाड़ा और मुंबई को जीत के लिए संघर्ष करना पड़ा। वहीं नागपुर और कोल्हापुर ने अपने मैच आसानी से जीत लिए। नागपुर को अगले ही मैच में मुंबई से हार का सामना करना पड़ा। टूर्नामेंट में एकतरफा जीत हासिल करती आ रही बरकतुल्लाह विवि भोपाल की टीम सोमवार को कुछ खास नहीं कर सकी। श्रीनाथपुरम स्टेडियम पर सुबह ओस के बीच हुए मुकाबले में कोल्हापुर से हार का सामना करना पड़ा। भरतपुर के विरुद्ध 21 गोल दागने वाली भोपाल की टीम कोल्हापुर के सामने एक भी गोल नहीं कर सकी। मुकाबले को शिवाजी विवि कोल्हापुर ने 4-0 से अपने नाम कर लिया। सोनाली सालवी को वुमन ऑफ द मैच दिया गया।
श्रीराम रेयन्स के मैदान पर नागपुर यूनिवर्सिटी ने सुखाड़िया विवि उदयपुर के विरुद्ध गोल वर्षा करते हुए मुकाबले को 11-0 से जीता। सर्वाधिक गोल करने वाली अंशु को वुमन ऑफ द मैच मिला। लेकिन नागपुर का अगला मैच मुंबई के साथ बहुत कांटे का रहा। जिसमें नागपुर की टीम गोल करने के लिए तरसती रही। पूरे मैच में मुंबई और नागपुर ने पूरी क्षमता दिखाते हुए जबरदस्त खेल दिखाया। फर्स्ट हाफ में मुंबई की धारित्री ने पहला गोल किया, लेकिन सेकंड हाफ में दोनों ही टीमें गोल के लिए संघर्ष करती रही। आखिर कांटे के मुकाबले में मुंबई ने 1-0 से मैच अपने नाम कर लिया।
छिंदवाड़ा और अमरावती के बीच हुआ रोमांचक मुकाबला
छिंदवाड़ा विवि और अमरावती विवि के बीच बहुत रोचक मुकाबला देखने को मिला। दोनों ही टीमें मध्यांतर से पहले और बाद में गोल के लिए संघर्ष करती दिखी। मुकाबला बिना गोल के ही समाप्त होने पर टाई ब्रेकर नियम के तहत मैच का फैसला हुआ। जिसमें छिंदवाड़ा की ओर से इशिका और पलक ने गोल दागे। जबकि अमरावती की ओर से एकमात्र गोल धनश्री ने किया। इस प्रकार छिंदवाड़ा ने मुकाबला 2-1 से जीत लिया। अब तक छिंदवाड़ा, कोल्हापुर, कोटा विवि, मुंबई क्वालीफायर मैचों के लिए चुनी गई हैं। जिन्हें अब पिछले टूर्नामेंट की विजेता और क्वालीफाइंग टीमों गोवा, पुणे विवि, ग्वालियर, जबलपुर के साथ भिड़ना होगा।
आयोजन समिति के सचिव डॉ. विजय सिंह ने बताया कि मंगलवार को श्रीनाथपुरम स्टेडियम पर प्रातः 8 बजे मुंबई और गोवा के बीच व 10 बजे पुणे यूनिवर्सिटी पुणे और छिंदवाड़ा के बीच मुकाबला होगा। श्रीराम रेयंस स्टेडियम पर 8 बजे ग्वालियर और कोल्हापुर के बीच तथा 9 बजे जबलपुर और कोटा विवि के बीच मुकाबला होगा। इन मैचों में जीतने वाली टीमें इंटर जोन टुर्नामेंट के लिए क्वालीफाय करेंगी।