टेनिस प्रतियोगिता शुरू:ऑल इंडिया लाॅन टेनिस प्रतियोगिता शुरू, पहले दिन 16 मैच खेले
कोटा आॅल इंडिया टेनिस एसोसिएशन की अोर से 14वर्ष आयु वर्ग के लॉन टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन कोटा के नयापुरा स्थित उम्मेद क्लब में किया जा रहा है। क्लब महासचिव लोकेन्द्र राजावत ने बताया कि सोमवार को प्रतियोगिता का आगाज उम्मेद क्लब स्पोर्ट एकेडमी के सहयोग से किया गया। इस प्रतियोगिता में महाराष्ट्र, मध्यमप्रदेश, राजस्थान, केरल व हरियाणा के 54 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
प्रतियोगिता में बालिक-बालिकाओं एवं युगल मैच का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में कुल 70 मैच खेले जाएंगे। पहले दिन सोमवार को 16 मैच हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ क्लब अध्यक्ष आरडी मीणा ने किया। उन्हाेंने कहा कि यह पहला अवसर है जब कोटा को आॅल इंडिया लॉन टेनिस के मैच आयोजित करने का अवसर प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि खेलों के विकास एवं उनको प्रोत्साहित करने के लिए उम्मेद क्लब स्पोर्ट एकेडमी सदैव सक्रिय है। उद्घाटन कार्यक्रम सचिव अजय खत्री, उपाध्यक्ष मनीष धारीवाल, कोषाध्यक्ष सुधाकर बहेडिया माैजूद रहे।
कोषाध्यक्ष सुधाकर बहेडिया बताया कि सोमवार को 16 मैच का आयोजन प्रात 7 बजे से सांय 6 बजे तक किया गया। सभी मैच नॉक आउट मैच है।सोमवार को बॉयस अंडर—14 के प्रथम राउण्ड के मैच आयोजित किए गए। कोटा से 8 खिलाडी इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे है। 20 दिसम्बर से प्रारंभ हुए मुकाबले 24 दिसम्बर तक निरंतर चलेंगे। कोच एवं मुख्य रैफरी अमृतेश कुमार ने बताया कि सोमवार को इन प्रतियोगिताओं विजेताओं को पोईंट प्राप्त होंगे जो इनके स्कोर में जोडे जाएंगे। इसका लाभ उन्हें डाविस कप, एशियन गेम्स व ओलिंपिक प्रतियोगिता में शामिल होने वाले खिलाड़ियों की रैंक में जोड़ा जाएगा।