Tue. Apr 29th, 2025

निरीक्षण:राजस्थान विश्वविद्यालय के अधिकारियों की टीम ने किया कॉलेज का निरीक्षण

दौसा राजस्थान विश्वविद्यालय के अधिकारियों के दल ने नांगल राजावतान उपखंड मुख्यालय के अंतर्गत संचालित भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय का औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान प्रोफेसर डॉ आर ए शर्मा ,प्रोफेसर एसएस डोलिया, सहित अधिकारियों के दल ने भारती महा विद्यालय का औचक निरीक्षण कर विद्यालय में संचालित पुस्तकालय लैब लाइब्रेरी खेल मैदान सेमिनार हॉल कक्षा कक्ष कार्यालय स्वागत कक्ष कैंटीन कंप्यूटर लैब एफडीआर कैश बुक स्टॉक रजिस्टर उपस्थित पंजिका वेतन पुस्तिका का गहनता के साथ अवलोकन किया।

इस दौरान राजस्थान विश्वविद्यालय के प्रोफेसरों की टीम द्वारा विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों व बालको से रूबरू होकर राजस्थान विश्वविद्यालय के नियमों के तहत विद्यालय संचालित होने की जानकारी दी। उन्होंने कॉलेज में अध्ययनरत छात्र छात्राओं से रूबरू होकर कॉलेज संचालक द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के साथ-साथ राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां व सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। इस दौरान प्राचार्य डॉ. महेंद्र कुमार शर्मा सहायक निदेशक कपिल कुमार शर्मा बीएल शर्मा सहित अनेकों लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *