प्रतियोगिता:शतरंज प्रतियोगिता में कॉमर्स काॅलेज प्रथम
नाथद्वारा जीवन में कुछ नया सीखने की आदत से ही सफलता प्राप्त की जा सकती है, यह बात अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी पंकज सालवी ने कहा। वे नाथद्वारा इंस्टिट्यूट ऑफ बॉयोटेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट में चल रही दो दिवसीय इंटर कॉलेज शतरंज प्रतियोगिता के समापन पर बोल रहे थे।
निदेशक दीपेश पारीख ने कहा कि आत्म विश्वास बनाए रखें, जीवन में सफलता पाने के लिए आत्मविश्वास होना जरूरी है। कार्यक्रम में फार्मेसी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राघवेंद्र सिंह भदौरिया, इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक अकादमिक डॉ. कपिल पारीख, डॉ. रंजना शर्मा ने भी विचार रखे।
खेल प्रभारी बृजराज सिंह राणावत ने बताया कि शतरंज प्रतियोगिता के छात्र वर्ग में काॅमर्स कॉलेज उदयपुर प्रथम, लॉ कॉलेज उदयपुर द्वितीय और तृतीय स्थान पर साइंस कॉलेज रहे। वही छात्रा वर्ग में प्रथम साइंस कॉलेज, लॉ कॉलेज उदयपुर द्वितीय और नाथद्वारा इंस्टीट्यूट ऑफ बॉयोटेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट तृतीय रहे।
अतिथियों ने विजेताओं को स्मृति चिह्न व प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया। इस दाैरान अंतरराष्ट्रीय शतरंज आर्बिटर राजेंद्र तेली सहित प्रतिभागी मौजूद थे।