राज्य सरकार के तीन वर्ष:प्रभारी मंत्री गर्ग बोले, सरकार ने प्रतिबद्धता से काम कर साकार किया सुशासन का संकल्प
जोधपुर जिला प्रभारी व तकनीकी शिक्षा,आयुर्वेद और भारतीय चिकित्सा एवं जन अभियोग निराकरण राज्यमंत्री डा0 सुभाष गर्ग ने कहा कि 3 वर्ष में राज्य सरकार ने संवेदनशील, पारदर्शी व जवाबदेह सुशासन के मूलमंत्र को साकार किया है। मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में नीतिगत दस्तावेज जनघोषणा पत्र के 70 प्रतिशत वादो को पूरा कर दिया गया है। वही पिछले 3 वर्ष के बजट की 87 प्रतिशत घोषणाओं को धरातल पर मूर्तरूप दिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने जनता से जो वादे किए है उन्हे पूरा करने के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम किया है।
डॉ गर्ग राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर सोमवार को जोधपुर में सूचना केन्द्र के मिनी ऑडिटोरियम में आयोजित जिला स्तरीय समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि जनता ने जो विश्वास सरकार पर व्यक्त किया है। सरकार ने उस पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास किया है। सेवा ही धर्म सेवा ही कर्म संकल्प लेकर सरकार ने शिक्षा, चिकित्सा, पानी, बिजली, सडक, महिला, युवा, किसान सहित हर क्षेत्र व हर वर्ग के लिए एक से बढकर एक कल्याणकारी फैसले लिए है। उन्होने कहा कि सरकार ने सिर्फ फैसले ही नही लिए बल्कि उन्हे सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ लागू कर गांव, ढाणी तक आमजन को राहत पहुचाई है।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि जोधपुर शहर एज्युकेशन के बेस्ट डेस्टिनेशन के रूप में उभर रहा है। उद्योगों के क्षेत्र में भी जोधपुर में काफी काम हुआ है। अब रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल कॅाम्पलेक्स बनने से यहां औद्योगिक विकास की तस्वीर बदल जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के प्रयासों से यहां हर क्षेत्र में विकास को गति मिली है।