Sat. Nov 2nd, 2024

सुविधा:जिले को मिली दो नई 108 एम्बुलेंस

जैसलमेर जिले को दो नई 108 एम्बुलेंस मिली है। सीएमएचओ डाॅ. कुणाल साहू ने बताया कि जिले के जवाहर अस्पताल के लिए एएलएस 108 एम्बुलेंस और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भणियाणा के लिए बीएलएस 108 एम्बुलेंस प्राप्त हुई है। दो नई एंबुलेंस के संचालन से आपातकालीन स्थितियों में संबंधित क्षेत्रों के मरीजों को चिकित्सा संस्थानों तक निशुल्क परिवहन का लाभ मिलेगा। डॉ. साहू ने बताया कि पिछले साल कोरोना काल के समय जवाहर अस्पताल की एएलएस एम्बुलेंस का एक्सीडेंट हो गया था। इसके बाद जिले में एएलएस एम्बुलेंस की सुविधा नहीं थी।

लेकिन अब राज्य सरकार द्वारा हर जिला मुख्यालय पर एएलएस 108 एम्बुलेंस जीवीकेएमआरआई संचालक कंपनी द्वारा आधुनिक सुविधाओं युक्त एएलएस एम्बुलेंस दी गई है। आपातकालीन में जोधपुर रैफर करने के लिए शहरवासियों को सुविधा मिलेगी। सोमवार को हरी झंडी दिखाकर दोनों एम्बुलेंस को रवाना िकया। इस मौके जिला 108 अधिकारी इएमई गंगाशंकर शर्मा, जिला 108/104 यूनियन जिलाध्यक्ष नारायणसिंह भाटी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *