स्वीकृति:करौली में नर्सिंग महाविद्यालय की प्रशासनिक स्वीकृति जारी
करौली वित्तीय वर्ष 2021 -22 की बजट घोषणा के अनुरूप राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसायटी के अधीन नर्सिंग महाविद्यालय करौली की प्रशासनिक स्वीकृति जारी कर दी गई है। राजस्थान सरकार के चिकित्सा शिक्षा के संयुक्त शासन सचिव सुनील शर्मा ने सोमवार को आदेश जारी करते हुए नर्सिंग कॉलेज में बीएससी नर्सिंग के लिए 60 सीटों पर 2021-22 में संचालित किए जाने की प्रशासनिक अनुमति प्रदान की है साथ ही महाविद्यालय के स्वामित्व का निर्धारण आधारभूत संरचना के निर्माण उपकरण आदि के लिए बजट एवं आवश्यक पदों के सृजन की कार्यवाही वित्त विभाग से प्रथक से कराया जाना सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं।