एसआरएचयू जौलीग्रांट में मेडिकल कालेज के पुराने छात्रों ने यादें की ताजा

स्वामीराम हिमालयन विश्वविद्यालय जौलीग्रांट में एल्युमिनाई मीट का आयोजन किया गया। इसमें एचआईएमएस साल 1995 के पुरातन छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। रजत जयंती समारोह में उन्होने कॉलेज से जुड़ी पुरानी यादों का साझा किया।
एसआरएचयू में दूसरी एल्युमिनाई मीट आयोजित की गई। हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइसेज के पहले बैच के पुरातन छात्र-छात्राओं ने कालेज से जुड़े संस्मरण बताए। सभी ने कहा कि एसआरएचयू एजुकेशन हब के रूप में स्थापित हो चुका है। चिकित्सा शिक्षा में एक प्रतीक बन गया है।समारोह में कुलपति डॉ. विजय धस्माना ने कहा कि छात्रहित हमारे लिए सर्वोपरि है। पूर्व छात्र हमारे ब्रांड एंबेसडर है। प्रति कुलपति डॉ. विजेन्द्र चौहान ने कहा कि संस्थान के इतिहास और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। इससे पहले समारोह का शुभारंभ संस्थापक डॉ. स्वामीराम के चित्र के समक्ष दीप जलाकर किया गया। कार्यक्रम में डॉ. शेखर त्यागी, डॉ. चारू जिंदल, डॉ. मुश्ताक अहमद, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एसएल जेठानी, डॉ. रेणु धस्माना, डॉ. विनित महरोत्रा, एल्युमिनाई एसोसिएशन अध्यक्ष डॉ. अतुल अग्रवाल, डॉ. प्रदीप अग्रवाल आदि मौजूद थे।